भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर को कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. हालांकि पंत के बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स हास्पिल से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया था. जहां से अब उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा हैं.
मुंबई में Rishabh Pant के घुटने की हुई सफल सर्जरी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हेल्थ को लेकर राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है. कार एक्सीडेंट में पंत के कमर और सिर में काफी चोटे आईं थी और उनके घुटने का लिगामेंट भी फैक्चर हो गया था. हालाकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दाएं घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन हो चुका है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा,
''ऋषभ पंत के घुटना लिगामेंट की शुक्रवार को सफल सर्जरी हुई. वह फिलहाल निगरानी में रहेंगे. पंत की सर्जरी अंधेरी वेस्ट के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ परदीवाला की देखरेख में हुई.''
The surgery for the knee ligament of Rishabh Pant is successful, he is doing fine. (Source - PTI)
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2023
IPL खेलने पर संशय बरकरार
भारत में आईपीएल 2023 का सीजन मार्च-अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही हैं. हालांकि ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई.अभी आईपीएल शुरू होने में तकरीन 3-4 महीने का समय है. ऐसे में यह देखना दिलचलस्प होगा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में वापसी कर पाते है या वहीं
घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन हो जाने के बाद पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं. हालांकि सर्जरी के मायने यह हैंकि वे अब लंबे समय तक कि एथलेटिक एक्टिविटी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्रिकेट खेलना तो दूर की बात है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई का इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आईं है
यह भी पढ़ें: IND vs SL: नो बॉल की वजह से अर्शदीप सिंह पर गिरी गाज!, तीसरे T20 से होंगे बाहर, रिप्लेस करने को तैयार है यह खिलाड़ी