टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में खेलने के लिए कप्तान की चापलूसी करता है ये खिलाड़ी, मौका मिलते ही बांधने लगता है तारीफों के पुल
Published - 17 Jun 2024, 09:30 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में है, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मैच खेलने हैं। सुपर 8 के मैच 19 जून से शुरू होंगे। भारत का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से होगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी पर चापलूसी का आरोप लग रहा है। खिलाड़ी पर आरोप है कि वह हर बात पर कप्तान की तारीफ करता है ताकि उसे प्लेइंग 11 में मौका मिल सके। इसी वजह से खिलाड़ी पर ये आरोप लग रहे हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Team India की प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए चापलूसी करता है ये खिलाड़ी?
- मालूम हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले। तीनों ही मैचों में भारत की टीम (Team India) ने जीत दर्ज की।
- तीनों ही मैचों में भारत की एक ही प्लेइंग 11 देखने को मिली। तीनों ही मैचों में ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर खेलने का मौका मिला।
- उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। उन्होंने गेंद से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ऋषभ पंत को हर बार मिलता है मौका
- लेकिन इन सबके बावजूद पंत पर कप्तान की चापलूसी होने का आरोप लग रहा है ।
- उन पर ऐसे आरोप इसलिए लग रहे हैं क्योंकि उन्हें लगातार प्लेइंग 11 में मौके मिल रहे हैं। जबकि स्क्वॉड में और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी होते हैं। लेकिन, पहली प्राथमिकता पंत को ही दी जाती है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा की तारीफ की थी ।
- उन्होंने कहा था कि रोहित की बॉन्डिंग टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों से बेहतर है।
- साथ ही उनकी कप्तानी भी हर जगह बेहतरीन है। ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि पंत कई बार रोहित की तारीफ कर चुके हैं। इन्हीं के आधार पर पंत पर आरोप लग रहे हैं ।
ऋषभ पंत का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा
- अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो वे अब तक काफी अच्छी लय में नजर आए हैं।
- पंत ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच से लय हासिल की थी.
- उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 53 रनों की पारी खेली थी. फिर टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच (टीम इंडिया का पहला) में 36* रन बनाए थे.
- इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 42 और फिर अमेरिका के खिलाफ 18 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच बुरी तरह टूटे हार्दिक पांड्या, इमोशनल पोस्ट कर फैंस को भी रूलाया
Tagged:
team india rishabh pant T20 World Cup 2024 Rohit Sharma