IND vs WI: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का फैन हुआ ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, कहा -"मैं कौशल से ज्यादा, स्वभाव की प्रशंसा करता हूं"

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh pant

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अक्सर अपने खेलने के अंदाज को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी तो दिखती है, लेकिन उनके अकेले अपने दम पर मैच जिताने के शौर्य को भी कोई नकार नहीं सकता। शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ कर एक बार फिर ऋषभ ने दर्शकों को गहरी सोच में डाल दिया है। इसी बीच पूरी भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने ऋषभ की तारीफ करी है।

Rishabh Pant को लेकर बोले अजय जडेजा

Ajay jadeja

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 28 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। ऋषभ (Rishabh Pant) की इस पारी को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का कहना है कि आज का दिन शानदार रहा। कौशल से अधिक, मैं ऋषभ के स्वभाव की प्रशंसा करता हूं। जडेजा ने कहा कि

"4, 5, 6, 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जब कोई खिलाड़ी बाउन्ड्री से अपनी पारी की शुरुआत करता हैं, तो उनके पास अपना समय लेने और बेहतर मानसिकता में आने के लिए कुछ गेंदें होती हैं। उन 28 गेंदों के दौरान ऋषभ एकदम सही मानसिकता में थे।”

वेंकटेश अय्यर की भी करी तारीफ

publive-image

इसके अलावा अजय जडेजा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के बीच हुई 35 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी की भी तारीफ की। अजय का मानना है कि वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी ने ऋषभ के ऊपर से दबाव हटाया। जिसके बाद उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला। उन्होंने कहा कि

“ऋषभ अपने ऊपर से दबाव हटाता है और गेंदबाज पर दबाव डालता है। ऋषभ के साथ वेंकटेश अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इन दोनों के क्रीज पर मौजूद होने से गेंदबाज दबाव में था। क्योंकि अब केवल ऋषभ ही नहीं थे जिन्हें बड़े शॉट लगाने थे। यह शायद पिछले छह महीनों में मैंने ऋषभ पंत की सबसे परिपक्व पारी देखी है।”

T20 सीरीज में भारत की 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs WI Head to head T20

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया  ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। विराट कोहली की शानदार 52 रनों की अर्धशतकीय पारी के अलावा ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने 28 गेंदों पर 52 और वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाए।

जवाब में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और रोव्मन पोवेल (Rovman Powell) ने मिलकर अपनी टीम को मैच जीताने कोशिश की।  लेकिन आखिर में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेटों के नुकसान पर 178 रन ही बना पी और लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

rishabh pant Venkatesh iyer IND vs WI 2nd T20 2022 IND vs WI 2nd T20