Rishabh Pant की जल्द होने जा रही है मैदान पर वापसी, WTC फाइनल से पहले फैंस को मिली खुशखबरी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं. ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में एक कार एक्सिडेंट हो गया था. जिसकी वजह से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए थे. ऋषभ पंत की कमीं इस बार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को महसूस हुई. टीम का प्रदर्शन इस बार बेहद खराब रहा था. हालांकि ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने ऋषभ पंत को लकेर एक खुशखबरी साझा की है जिसे सुनने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे.

शिखर धवन ने साझा किया पोस्ट

Rishabh Pantटीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर को साझा किया जिसमें शिखर धवन और ऋषभ पंत एक साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लिखा “वापसी पर पहले से और बेहतर, तुमको दोबारा देख कर और अच्छा लगा” खास बात इस तस्वीर की यह रही कि ऋषभ पंत बिना बैसाखी के नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि पंत कुछ दिन पहले बैसाखी का सहारा लेकर चल रहे थे. इस तस्वीर को देखने के बाद पंत के फैंस कहीं न कहीं खुश दिखाई देंगे.

जल्द वापसी करेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pantआईपीएल के दौरान भी यह खबर आ रही थी कि उनकी सर्जरी हो सकती है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि

“मैं इस बात को साफ कर दूं की पंत की कभी भी कोई सर्जरी नहीं हुई है. पंत लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हर दो हफ्ते के बाद उनकी जांच चल रही हैं वह उम्मीद से ज्यादा रिकवर कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि वह समय से पहले रिकवर कर सकते हैं”. 

बंग्लादेश के खिलाफ खेली थी आखिरी सीरीज़

Rishabh Pant ऋषभ पंत की निगाहें टीम इंडिया में जल्द से जलद वापसी करने की होंगी ऐसे में वह आने वाले एशिया कप और विश्व कप 2023 तक टीम इंडिया में शामिल होने की भरपूर कोशिश करेंगे. बहरहाल ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए आखिरी सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी. इसके बाद वह क्रिकेट के मैदान से गायब हो गए हैं. फैंस जल्द से जल्द ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी करते हुए देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम