भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. क्योंकि हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करने का मौका मिला था. इसके बाद से ही उन्हें भविष्य का कप्तान माना जाने लगा है. लेकिन, उन्हें इस सीरीज में खराब बल्लेबाजी के चलते आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि उनके विकल्प के तौर पर टीम इंडिया को कई खिलाड़ी मिल सकते हैं. जिसके बारे में भविष्य में विचार किया जा सकता है.
Rishabh Pant के लिए ये खिलाड़ी बन सकते हैं खतरे की घंटी?
क्रिकेट पंडितों का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का मौजूदा समय में टीम में बने रहना मुश्किल हो सकता है. अगर वह बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो, उन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है क्योंकि टीम इंडिया में इस समय उनके विकल्प के तौर पर कई विकेटकीपर बल्लेबाज उपलब्ध हैं.
पंत ने साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था. विकेटकीपिंग में वह थोड़ा कच्चे हैं, मगर उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर जल्द ही तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है. लेकिन, पिछले कुछ मैचों में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा रहा है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विकेटकीपर विकल्प के तौर पर देखें तो टीम इंडिया में केएल राहुल, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक हैं. जिन्हें जरूरत पड़ने पर विकेट के पीछे भी इस भूमिका को निभाते हुए देखा जा सकता है. अब तो दिनेश कार्तिक ने भी टी20 टीम में अपनी जगह बना ली है. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है. यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है.
केएस भरत भी हैं अच्छे विकेटकीपर
भारतीय टीम को जल्द ही एक और विकेटकीपर बल्लेबाज मिलने जा रहा है. जिन्हें भविष्य में टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि, इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट टीम लीसेस्टरशायर के साथ टीम इंडिया वार्मअप मैच खेल रही है. जिसमें बड़े-बड़े बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने पवेलियन लौट गए हैं.
वार्मअप मैच में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. उन्हें 35 रनों पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा. रोहित शर्मा भी 25 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि केएस भरत ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए नाबाद 70 रन बना लिए हैं और क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं.
पंत का टेस्ट में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
केएस भरत की पारी देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें पंत की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो, उन्होंने 30 मैच में 40.85 के शानदार औसत से 1920 रन बनाए हैं. भले ही पंत का औसत अच्छा रहा है. लेकिन, 30 मैच में सिर्फ 1920 रन कहीं न कहीं उनके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है. हालांकि पिछले साल उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में बाकी दिग्गजों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि जल्द ही पंत अपनी पुरानी लय में वापसी करेंगे.