Rishabh Pant: टीम इंडिया बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। पहला दिन बारिश से धुल गया। मैच दूसरे दिन शुरू हुआ। दूसरा दिन भारत के लिए भुला देने वाला रहा, क्योंकि मेजबान टीम इंडिया ने अपने घर में सबसे कम स्कोर बनाया।
भारतीय टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई। इतना ही नहीं, भारत को ऋषभ पंत के रूप में भी झटका लगा। विकेटकीपिंग करते हुए उन्हें घुटने में चोट लग गई। लेकिन उनकी चोट ने एक खिलाड़ी के करियर को जीवनदान मिल गया है। क्या है मामला, आइए जानते हैं
Rishabh Pant को लगी घुटने में चोट
दरअसल, भारतीय प्रशंसकों को सबसे पहले टीम इंडिया के 46 रन पर आउट होने का गम हुआ। उसके बाद फील्डिंग में विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने में चोट लग गई। उन्हें उसी पैर में चोट लगी है, जिसका 2022 में एक्सीडेंट के दौरान ऑपरेशन हुआ था। पंत के चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी चोट के बारे में बताया था कि उनके घुटने में काफी सूजन है, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है।
पंत की चोट से राहुल को मिल सकता है फायदा
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट टीम इंडिया के लिए टेंशन का विषय है। क्योंकि वह भारत के विकेटकीपर होने के साथ-साथ वह टेस्ट में शानदार बल्लेबाज भी हैं। लेकिन पंत की चोट की वजह से केएल राहुल को प्लेइंग 11 में फायदा मिल सकता है। मालूम हो कि ध्रुव जुरेल दूसरे विकेटकीपर के लिए भारत की पसंद होंगे। वही राहुल विकेटकीपर के तौर पर दूसरी पसंद बन सकते हैं। क्योंकि उन्हें भारत के लिए टेस्ट में विकेटकीपिंग का काफी अनुभव है।
राहुल को विकेटकीपिंग का काफी अनुभव
गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में राहुल ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में भी विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने इससे पहले भी कई मौकों पर विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई है। ऐसे में अगर पंत की चोट गंभीर होती है और वह लंबे समय तक मैदान पर नहीं आते हैं तो राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिले तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।