ENG vs IND: पंत-जड्डू की जोड़ी ने 25 साल बाद दोहराया इतिहास, सचिन-अजहरूद्दीन के इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND Rishabh pant-ravindra jadeja 222 partnership runs after 25 years

Rishabh Pant: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे 5वें एजबेस्टन टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. दोनों खिलाड़ियों की मैदान पर उस दौरान एंट्री हुई थी जब भारतीय टीम संघर्ष का सामना कर रही थी और स्थिति ऐसी थी की 150 तक का स्कोर बन पाना मुश्किल नजर आ रहा था.

लेकिन, इस बीच पंत और जड्डू (Rishabh Pant-Ravindra Jadeja) की जोड़ी ने अपनी रणनीति को अंजाम दिया और एक बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड को 300 रन के पार पहुंचा दिया. इसी के साथ दोनों ने उस रिकॉर्ड को दोहराया है जो 25 साल पहले सचिन और अजहरूद्दीन ने रिकॉर्ड बनाया था.

पंत और जड्डू ने दोहराया सचिन और अजहर का ये रिकॉर्ड

 Mohammad Azharuddin-sachin tendulkar

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh pant) और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 222 रन की एक बड़ी साझेदारी करते हुए कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए. दोनों की 222 रन की साझेदारी घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में छठे या उससे निचले विकेट के लिए भारत की संयुक्त सबसे बड़ी साझेदारी है.

गौरतलब है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 222 रन की बड़ी साझेदारी की थी. ये पार्टनरशिप इन दोनों दिग्गजों ने इस दौरान की थी जब भारतीय टीम ने महज 58 रन पर 5 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे.

25 साल पर पंत और जडेजा ने किया ये कारनामा

Rishabh Pant and jadeja 222 runs partnership

इसके बाद पूरे 25 साल बाद अजहरूद्दीन और तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पंत और रवींद्र जडेजा ने दोहराया है. इसके साथ ही बात करें ऋषभ (Rishabh Pant) की तो उन्होंने अभी तक 5 में से 4 टेस्ट शतक एशिया से बाहर ठोके हैं. उनसे पहले सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाज 25 साल की उम्र होने से पहले एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इसमें तेंदुलकर (7) और सुनील गावस्कर ने (5) का नाम शामिल है.

Rishabh Pant इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है. इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने जड़ने का रिकॉर्ड अभी तक भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था. उन्होंने 1990 में भारत की ओर से लॉर्ड्स में खेलते हुए 87 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी.

सोबर्स और होलफोर्ड का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए पंत और जड्डू

Rishabh Pant-jaddu

पंत और जडेजा की 222 रन की साझेदारी टेस्ट क्रिकेट में भारत की संयुक्त चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है. भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर और रवि शास्त्री के नाम दर्ज है. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 298 रन की अटूट पार्टनरशिप की थी.

आपतो बता दें कि इंग्लैंड की सरजमीं पर छठे विकेट के लिए पंत (Rishabh Pant) और जडेजा की ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. जो मामूली अंतर से गैरी सोबर्स और डेविड होलफोर्ड के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. सोबर्स और होलफोर्ड ने 1996 में 274 रन की पार्टनरशिप की थी.

sachin tendulkar ravindra jadeja rishabh pant Mohammad Azharuddin ENG vs IND 5th Test