"एक पनौती गई दूसरी आ गई", Ishan-Rishabh की पावरप्ले में घटिया बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, Rohit-Rahul से तुलना कर सुनाई खरी-खोटी

Published - 22 Nov 2022, 09:47 AM

Ishan Kishan - Rishabh Pant Trolled NZ vs IND 2nd T20

NZ vs IND: भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) न्यूज़ीलैंड दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया। लेकिन यह जोड़ी दोनों ही मैचों में कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाई। आज यानि 22 नवंबर को तीसरा और आखिरी मुकाबला नेपियर में खेला गया, जिसमें ईशान और ऋषभ पावरप्ले के भीतर ही सस्ते में अपना विकेट गंवाकर पवेलियन की राह लौट गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।

नाकामयाब हुई Ishan Kishan और Rishabh Pant की जोड़ी

Ishan Kishan of India is hit in the shoulder by the ball during game three of the T20 International series between New Zealand and India at McLean...

टी20 विश्वकप 2022 की हार के बाद हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम एक नए दौर की ओर अग्रसर हो रही है। जिसकी शुरुआत न्यूज़ीलैंड दौरे से ही तय मानी जा रही है। क्योंकि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आराम देकर बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का इरादा किया है।

जिसके तहत एक नई सोच के मद्देनजर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशान किशन से पारी की शुरुआत करवाई जा रही है। लेकिन अबतक मिले 2 मौकों में इस जोड़ी ने बुरी तरह से निराश किया है, ईशान ने पहले मुकाबले में 31 गेंदों में 36 रनों की धीमी पारी खेली। तो वहीं अब दूसरे मैच में सिर्फ 10 रन बनाने में कामयाब हुए। दूसरी ओर ऋषभ पहले और दूसरे मैच में क्रमश: 6 और 11 रन बनाए।

ऐसे में इस जोड़ी के फ्लॉप होने के बाद अब फ़ैस के सब्र का बांध टूट चुका है। सोशल मीडिया पर ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनकी घटिया बल्लेबाजी को ट्रोल किया गया। जिसमें से ज़्यादातार फैंस ने रोहित-राहुल से तुलना करते हुए इस जोड़ी को भी आड़े हाथों लिया।

यह भी पढ़ें - “बेईज्जती का बदला ऐसे लेते हैं”, शुरूआत में कुटाई होने के बाद आखिर में जागा सिराज-अर्शदीप का जज्बा, विरोधियों की धज्जियां उड़ाकर लूटी महफिल

ईशान-ऋषभ पर फूटा फैंस का गुस्सा

यह भी पढ़ें - “नंबर-3 पर लीजेंड खेल रहा हैं मुझे वो जगह नहीं मिलेगी”, Deepak Hooda ने विराट के लिए दे दिया बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात

Tagged:

ISHAN KISHAN rishabh pant NZ vs IND 2022 NZ vs IND