IND vs SA: टीम इंडिया का कप्तान बनने ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने किया स्पेशल मैसेज, आपने पढ़ा क्या?
Published - 09 Jun 2022, 02:03 PM

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालने जा रहे हैं. महज चंद घटों के बाद पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीली जर्सी में कप्तानी करते हुए देखे जा सकेंगे. वहीं उनकी कप्तानी को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. ऐसे में भला उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी कैसे पीछे रह सकती थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया. जिसमें उन्होंने पंत की कप्तानी को लेकर स्पेशल मैसेज लिखा है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
ईशा नेगी ने Rishabh Pant के लिए लिखा ये मैसेज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Rishabh-pant-3-1024x576.jpg)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने वाले 8वें कप्तान बनने जा रहे हैं. यह मौका महज उन्हें मैच के एक दिन पहले मिला है. जिसे पाकर वह काफी खुश हैं. पंत अपने बयान में कह चुके हैं, कि मैं टीम इंडिया कप्तानी करने जा रहा हूं. इस बात पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. लेकिन, यह हकीकत है. खैर कोई बात नहीं. कभी-कभी जीवन में ऐसा भी होता है. लेकिन, उनकी कप्तानी की चर्चा सोशल मीडिया पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी पंत के कप्तान बनने पर खुशी का इजहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में केवल 3 शब्द लिखे. जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘कृतज्ञ, आभार और धन्य.’ (Thankful, Grateful, Blessed). उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह मौका पाकर Rishabh Pant भी काफी खुश है
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Rishabh-Pant-1024x701.webp)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक होने जा रहा है. वह 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में अपने होमग्राउंड दिल्ली में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद उनका नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ जाएगा.
वह टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने वाले 8वें कप्तान होगे. बता दें कि, पंत को भी चंद घंटों पहले ही ये खबर मिली थी कि वह IND vs SA टी-20 सीरीज में कप्तानी करने जा रहे हो. उसके बाद उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था.
‘यह काफी अच्छा अहसास है, हालांकि यह जिम्मेदारी अच्छे हालात में नहीं मिली. मुझे भी यह खबर एक घंटा पहले ही मिली, इसलिए अभी इस अहसास से गुजर रहा हूं.’
Tagged:
ind vs sa 2022 Isha Negi latest newsऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर