ऋषभ पंत कप्तान, तो अफ्रीका ODI सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान
Published - 22 Nov 2025, 05:10 PM | Updated - 22 Nov 2025, 05:11 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेगी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर इस सीरीज से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर क्यों वह टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
अफ्रीका वनडे सीरीज में Rishabh Pant कर सकते हैं कप्तानी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं, क्योंकि शुभमन गिल इस मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं।
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी, और इस मुकाबले में वह फुल टाइम टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं।
वनडे टीम की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाना है। पंत को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि इस वनडे सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारत की टीम की कप्तानी दी जा सकती है।
भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि अभी भी वह अपनी चोट से जूझ रहे हैं और रिकवरी कर रहे हैं। यही वजह है कि पंत को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
बतौर कप्तान ऋषभ पंत भारत की T20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने दो-दो से सीरीज को बराबर किया था और यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में ही खेली गई थी। वहीं उनके पास आईपीएल में भी टीम की कप्तानी करने का अनुभव है।
पंत फिलहाल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की कप्तानी करते हैं। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है उप कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल को दी जा सकती है।
राहुल इससे पहले भारत की वनडे, टेस्ट और T20 की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।