LSG vs DC: दिल्ली की दुखती रग पर हाथ रखेंगे ऋषभ पंत, पहले ही मुकाबले में इस प्लेइंग-XI से कर देंगे अंत

Published - 23 Mar 2025, 11:42 AM

Delhi vs LSG IPL 2025

LSG: 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज बड़े धूम धाम से किया गया, जहां पहला मैच गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से बाजी मारी थी। वहीं, इस लीग का चौथा मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दिल्ली ने निकलने के बाद पहली बार पंत अपनी पुरानी टीम को हैराने का रणनीति तैयार करते नजर आएंगे, तो इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है।

ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग मैच में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी टीम प्रबंधन 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी कर सकते हैं। महाराष्ट्र के लिए घरेलू प्रतियोगिताएं खेलने वाले अर्शिन ने दो लिस्ट ए मैचों में 107 और 90 का स्कोर बनाया था। खास बात यह है कि उनके यह दोनों स्कोर बतौर सलामी बल्लेबाज आए थे। अर्शिन के साथ दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल कप्तान एडन मार्करम पारी की शुरुआत करने मैदान पर आ सकते हैं। दरअसल, मार्करम कई बार अपने देश के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं, जिसके बाद टीम प्रबंधन उन्हें इस बार भी मौका दे सकती है। वहीं, मिचेल मार्श को टीम प्रबंधन शुरुआती कुछ मैचों में बाहर बैठा सकता है क्योंकि वह इस सीजन गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।

मध्यक्रम में खूंखार बल्लेबाज

वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जबकि नंबर चार और पांच पर कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बडोनी के आने की उम्मीद है। इसके अलावा अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर, भारतीय बल्लेबाज अब्दुल समद और शाहबाज अहमद के कंधों पर सौंपी जा सकती है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी नीचे आकर बड़े शॉट्स खेलने की काबिलीयत रखते हैं, जिसका फायदा यकीनन एलएसजी (LSG) उठा सकती है।

गेंदबाजी में संघर्ष करती LSG

जहां लखनऊ (LSG) बल्लेबाजी में बेहद ताकतवर दिखाई दे रही है, तो दूसरी तरफ उनकी गेंदबाजी उतनी ही कमजोर। दरअसल, टीम के अधिकांश या तो चोटिल हैं या फिर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, जिसने टीम प्रबंधन की चिंताओं को बढ़ा रखा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट के चलते पहले ही स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं, तो मयंक यादव और आकाश दीप भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। आवेश खान भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन

अर्शिन कुलकर्णी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (उप कप्तान), ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ।

इम्पैक्ट प्लेयर- अब्दुल समद, प्रिंस यादव

ये भी पढ़ें- LSG Opening Pair: 20 साल का भारतीय बल्लेबाज करेगा ओपन, केएल राहुल की जगह भरने के लिए ऋषभ पंत खेलेंगे दांव

ये भी पढ़ें- DC vs LSG Live Streaming: दोस्त से दुश्मन बने पंत-अक्षर 24 मार्च को होंगे आमने-सामने, जानिए कहां-कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Tagged:

LSG IPL 2025 LSG VS DC
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर