ऋषभ पंत हुए इंग्लैंड दौरे से बाहर, तो इस बल्लेबाज को आएगा टीम इंडिया का पहला कॉल-अप

Published - 11 Jul 2025, 05:19 PM | Updated - 11 Jul 2025, 05:25 PM

Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत के आगामी मैचों में खेलने पर संशय बना हुआ है। पहले दिन के खेल के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे पंत को उंगली की चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा था। वे अभी तक इस चोट से रिकवर नही कर सके हैं, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पंत (Rishabh Pant) की उंगली पर फ्रेक्चर हो सकता है और अगर यह सही होता है तो न सिर्फ लॉर्ड्स टेस्ट, बल्कि आगामी दो मैचों से भी उन्हें बाहर होना पड़ सकता है।

पंत (Rishabh Pant) ने श्रृंखला के उद्घाटन मुकाबले की दोनों पारियों में धमाकेदार शतक ठोका था, तो दूसरे मैच में 25 और 65 रन का योगदान दिया था, जिसमें भारत को विजय मिली थी। अगर पंत (Rishabh Pant) पूरे दौरे से बाहर होते हैं तो फिर टीम इंडिया के एक युवा बल्लेबाज को पहला कॉल अप आ सकता है। चलिए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी, जो ले सकता है इंग्लैंड में पंत की जगह।

बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं Rishabh Pant

विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लिश पारी के 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया था। हालांकि, शुरुआत में पंत की चोट मामूली लग रही थी, लेकिन ओवर की समाप्ति के साथ ही पंत भी मैदान के बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर दस्तानों के साथ मैदान पर उतरना पड़ा।

दूसरे दिन भी जुरेल ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि, उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक की नेट्स में कुछ गेंदों का सामना किया, लेकिन इस दौरान वह असहज महसूस कर रहे थे। बैटिंग के समय उन्होंने कई बार अपनी उंगली की चोट को देखा और उसे हिलाया। वह नेट्स में बल्लेबाजी का लुत्फ बिल्कुल भी नहीं उठा पा रहे थे।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की उंगली में लगी चोट के बाद उनके आगामी दो मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है। वहीं, अगर पंत की उंगली में फ्रेक्चर होता है तो फिर उन्हें काफी लंबे समय तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है।

ऐसे में उनकी जगह 25 वर्षींय मध्यक्रम बल्लेबाज यश राठौड़ को मौका मिल सकता है। विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यश ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में बल्ले से धमाक मचाया था और वह इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

यश राठौड़ ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में बल्ले से खूब धमाल मचाया था और रनों का अंबार लगा दिया। यश ने इस सीजन विदर्भ के लिए 10 मैच की 18 पारियों में 53.33 की शानदार औसत के साथ कुल 960 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।

वे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शीर्ष रन स्कोरर थे। बता दें कि यश बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन करने में भी माहिर हैं। वहीं, यश ने प्रथम श्रेणी में खेली 18 पारियों में 1505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

प्रारूपमैचपारियांनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदें खेलींस्ट्राइक रेट100s50sचौके
प्रथम श्रेणी18310150515148.54264256.9666151
लिस्ट ए24235859138*47.7296289.293289
टी2022042362140105005

इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच इंग्लिश टीम से जुड़ा ये भारतीय खिलाड़ी

Tagged:

rishabh pant Yash Rathod Rishabh Pant injury update India vs England 3rd Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर