ऋषभ पंत हुए इंग्लैंड दौरे से बाहर, तो मैनचेस्टर टेस्ट में कोच गंभीर मास्टरस्ट्रोक खेल कराएंगे इस खिलाड़ी का डेब्यू
Published - 14 Jul 2025, 11:22 AM | Updated - 14 Jul 2025, 11:31 AM

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इंग्लैंड दौरे पर जलवा देखने को मिला है. उनका बल्ले से एक बढ़कर एक धमाकेदार पारी देखने को मिल रही है. पहले ही टेस्ट में दोनों पारियों में शतक देखने को मिले. वही दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 65 बनाए. जबकि तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन,74 रन बनाकर रन आउट हो गए.
लेकिन, टीम इंडिया के चिंता की बात यह कि पंत कीपिंग के दौरान चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि, ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं. लेकिन, उनके मैनचेस्टर में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ. अगर, पंत को रेस्ट दिया जाता है तो कोच गौतम गंभीर इस डेब्यूटेंट के रूप में मास्टरस्ट्रोक खेल सकते हैं.
स्टार बल्लेबाज Rishabh Pant इस वजह से हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला आग उगलता है. इस बात का इतिहास गवाह है. इस टीम के खिलाफ 47.88 की औसत से 1197 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक भी देखने को मिले. वहीं अब शुभमन गिल की कप्तानी में खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला है. इस दौरान 3 टेस्ट की 5 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जमा चुके हैं. उनका टीम में रहना भारत के लिए काफी अहम होता है.
बता दें कि उनका बैटिंग स्टाइल ऐसा ही कि वो पूरे गेम को चेंज कर देते हैं. लेकिन, 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उंगली में लगी चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंजर्ड हो गए थे और मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को कीपिंग के लिए बुलाया गया. वही अगर, पंत पूरी तरह फिट नहीं पाए जाते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनके साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा.
मुंबई इंडियंस ने रच दिया इतिहास, रोहित-हार्दिक नहीं, इस दिग्गज की कप्तानी में जीता 13वां खिताब
बेंच गर्म कर रहे इस बल्लेबाज की चमक सकती है किस्मत
मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम दिया जाता है तो उनकी जगह बेंच गर्म कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे पर पिछले 3 टेस्ट मैच से बेंच गर्म कर रहे हैं. लेकिन, चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल कर मास्टरस्ट्रोक खेल सकते हैं.
बता दें कि अभिमन्यू ईश्वरन लंबे समय से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया था. लेकिन, रोहित शर्मा की कप्तानी चांस नहीं मिल सकता है. मगर, इस बार ईश्वरन के पर्दापण का सिनेरियों बनता दिख रहा है.
अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में है शानदार रिकॉर्ड
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने काफी रन बनाए हैं. बता दें कि 103 फर्स्ट‑क्लास मैचों में 48.70 की औसत से 7,841 रन बनाए हैृ. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिला.
जिसमें सर्वश्रेष्ठ पारी 233 रन की रही. उनकी बल्लेबाज़ी में शक्ति और निरंतरता दोनों झलकती है. अगर, मेनचेस्टर में डेब्यू का मौका मिलता है तो अभिमन्यू किसी भी हाल में अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे.
यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के बीच टीम में हुआ बड़ा फेरबदल, CSK के धाकड़ बल्लेबाज को 1 साल बाद मिला वापसी का मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर