Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कई फ्रेंचाईजी टीम के कप्तानों को बदलने पर विचार कर रही है। इसमें पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का नाम सबसे ऊपर है। दिल्ली की बात करें तो पिछले साल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस टीम के कप्तान थे। अब वह अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे या नहीं, इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
IPL 2025 में DC के कप्तान नहीं होंगे Rishabh Pant
2023 के सीजन को मिस करने के बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी करते हुए दिल्ली की कमान संभाली थी। हालांकि वह टीम को प्लेऑफ के क्वालिफाई कराने से एक कदम दूर रह गए थे। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि ऋषभ पंत अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने खुद फ्रेंचाईजी से उन्हें कप्तानी पद के लिए कंसीडर ना करने की मांग की है। यानी की अगर दिल्ली उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन भी करते है तो फ्रेंचाईजी को अपने नए कप्तान की तालाश करनी होगी।
यह भी पढेंः पुणे टेस्ट में Rishabh Pant खेलेंगे या नहीं? उनकी इंजरी पर आई ऑफिशियल अपडेट
Rishabh Pant ने जताई थी मेगा ऑक्शन में जाने की इच्छा
ऋषभ पंत को लेकर खबरें ये भी थी कि वह दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ना चाहते हैं। पिछले काफी समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पंत और दिल्ली का साथ ऑक्शन पहले छूट सकता है। हाल ही में ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘अगर मैं ऑक्शन में जाता हूं तो क्या मैं बिकुंगा या नहीं अगर हां तो कितने में।’ इस पोस्ट के बाद से अटकलें लगाई जानी शुरु हो गई थी कि पंत मेगा ऑक्शन में दिखाई दे सकते हैं।
Rishabh Pant का IPL करियर
पंत के आईपीएल (IPL) करियर की बात करें तो उन्हें इस लीग के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। आईपीएल के 110 मुकाबलों में उनके नाम 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन दर्ज हैं। इसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः सालभर बाद Team India में होने जा रही है इस खूंखार गेंदबाज की वापसी, जस्सी को देता है कड़ी टक्कर, सिराज की लेगा जगह