ब्रेकिंग: शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ ऋषभ पंत का करियर, अचानक फिर हुए चोटिल, IPL 2024 में बढ़ी मुसीबत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
rishabh pant is not completely fit before ipl 2024

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तौयारियों में जुट चुकी है. सभी टीमों में इस बार बड़ा बदलाव देखा जाएगा. वहीं आईपीएल 2023 में अपनी चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले सके ऋषभ पंत के लिए आगामी सीज़न को लेकर बड़ा अपडेट आया है. कयास लगाया जा रहा था कि पंत आगामी सीज़न से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें वो चोटिल दिखाई दे रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Rishabh Pant फिर से हुए चोटिल!

Rishabh Pant (2)

बताते चलें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सिडेंट का शिकार हो गए थे, जिसके बाद वे अब तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. पिछले एक साल से उनका एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा इलाज चल रहा है. हालांकि उम्मीद थी कि वे आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे, लेकिन अब ऐसा कह पाना मुश्किल लग रहा है. दरअसल पंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें रिहैब करते हुए देखा जा सकता है. उनकी स्टोरी के बाद कहा जा रहा है कि वे अभी तक पूरी तरीके से फिट नहीं हुए हैं, जबकि आईपीएल के शुरू होने में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है.

साल 2022 में खेला आखिरी मैच

Rishabh Pant (7)

पंत ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 22 से 25 दिसंबर के बीच बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसमें पंत ने पहली पारी में 93 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 9 रनों की पारी खेली. इसके बाद वे क्रिकेट के एक्शन से पूरी तरीके से दूर हैं. इस मैच के बाद पंत ने घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया है. हालांकि इस स्थिति में अगर वे आईपीएल 2024 में वापसी करते हैं तो उनके लिए ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.

शानदार करियर के मालिक हैं पंत

Rishabh Pant

भारत के लिए अब तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 33 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.67 की औसत के साथ 22 71 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 30 वनडे मैच में उन्होंने 34.60 की औसत के साथ 865 रन बनाए हैं. वहीं 66 टी-20 मैच में उन्होंने 22.43 की औसत के साथ 987 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद अब संजू सैमसन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल, टीम ने लिया चौंका देने वाला फैसला

यह भी पढ़ें: संजू-सरफ़राज़ को डेब्यू का मौका, तो पंत समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी रोहित की कप्तानी वाली टेस्ट टीम!

team india rishabh pant Delhi Capitals IPL 2024