भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, अचानक हुआ बड़ा ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे Rishabh Pant, अचानक हुआ बड़ा ऐलान

Rishabh Pant: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में वह एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। तब से वह क्रिकेट मैदान दूर है। हालांकि अब उनकी मैदान पर वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसकी सारी जानकारी आइये आपको बताते है.

Rishabh Pant ने शुरू की प्रैक्टिस

Rishabh Pant

पिछले साल कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को काफी गंभीर चोट आई थी। इस वजह से उनको अपनी कई सर्जरी करवानी पड़ी थी। कई सर्जरी से गुजरने के बाद, पंत ने अब चलना शुरू कर दिया है और रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी करना शुरू कर दिया हे। इस बीच उनके मैदान में वापसी को लेकर भी खबर आई है।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नजर आएंगे पंत

publive-image

दरअसल टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 2024 में इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम में वापसी करने की संभावना है। बता दें कि टीम इंडिया अपने घर में अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज से पंत मैदान में वापसी कर सकते है। यानी वो लगभग एक साल बाद मैदान में दिखाई देंगे। साथ ही अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत अगले साल आईपीएल में भी खेलेंगे।

ऋषभ पंत ने बताया अपना दूसरा जन्म

मालूम हो कि फरवरी 2023 में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत की मुंबई में सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने प्रशंसकों को अपनी स्थिति के बारे में अपडेट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। भारतीय विकेटकीपर ने अपने सोशल मीडिया पर 1 जुलाई की पोस्ट में अपनी दुर्घटना को अपना 'दूसरा जन्म' बताया।

इसके अलावा बता दें कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट से चूक गए। वह अब आने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को भी मिस करने वाले हैं। पंत के टेस्ट करियर करें तो पंत ने 33 टेस्ट खेले हैं और 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इन 33 टेस्ट मैचों में उन्होंने टीम के लिए कुछ यादगार पारियां खेली हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा सीएसके का साथ! अब इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर रही चेन्नई

team india rishabh pant