शतक ठोकने के बाद भी नहीं बचेगा संजू सैमसन का करियर, ये खूंखार खिलाड़ी लगाए बैठा है उनकी जगह पर नजर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
शतक ठोकने के बाद भी नहीं बचेगा Sanju Samson का करियर, ये खूंखार खिलाड़ी लगाए बैठा है उनकी जगह पर नजर

Sanju Samson: स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भारतीय टीम में लगातार मौके नहीं मिलते हैं. उन्हे एक सीरीज़ में मौका दिया जाता है तो, दूसरी सीरीज़ में नज़रअंदाज़ भी कर दिया जाता है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में सैमसन को मौका दिया गया था.

उन्होंने भी आखिरी वनडे मैच में शानादार 108 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए मज़बूत दावा ठोक दिया. हालांकि शतक जड़ने के बाद भी संजू की जगह स्थाई नहीं मानी जा रही है, क्योंकि उनकी जगह पर एक घातक विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम इंडिया में वापसी के लिए घात लगाए बैठा है.

 Sanju Samson की बढ़ी मुश्किलें

publive-image

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शतक लगाने के बाद भी संजू सैससन की स्थाई जगह बनाने के राह आसान नहीं हुई है. उनकी जगह पर बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)अब टीम इंडिया में वापसी की राह तक रहे हैं. दरअसल दिसंबर 2022 में पंत का एक्सिडेंट हो गया था.

ऐसे में उनकी जगह पर कई विकेटकीपर बल्लबाज़ों को टीम इंडिया में मौका मिला है, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार पंत अब फिट हो रहे हैं और वे आगामी आईपीएल सीज़न के ज़रिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. अगर पंत अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर लेते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में फिर से शामिल किया जा सकता है. इस लिहाज़ से संजू की जगह अभी टीम में पूरी तरह पक्की नहीं है.

कैसा है दोनों खिलाड़ियों का आंकड़ा

Rishabh Pant

पंत ने संजू की तुलना में काफी कम समय में ही बड़ा नाम कमाया है. पंत और संजू के इंटरनेशनल आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो, इसमें बाएं हाथ के विकेटकीपर काफी नज़र आते हैं. संजू ने अभी तक भारत के लिए केवल वनडे और टी-20 में डेब्यू किया है, जबकि पंत तीनों ही फॉर्मेट में अपना भौकाल काट चुके हैं. इसके अलावा पंत अब तक संजू से अधिक मैच खेलने का अनुभव भी अपने पास रखते हैं. इस लिहाज़ से सैमसन के लिए अभी राह आसान नहीं हुई है. उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

कैसा रहा है करियर ?

Sanju Samson (7)

भारत के लिए संजू ने 16 वनडे मैच में 56.67 की औसत के साथ 510 रन बनाए हैं, जबकि 24 टी-20 मैच में उन्होंने 19.68 की औसत के साथ 374 रनों को अपने नाम किया है. वहीं पंत के आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 33 टेस्ट मैच में 43.67 की औसत के साथ 2271 रन बनाए हैं, जबकि 30 वनडे मैच में उन्होंने 34.6 की औसत के साथ 865 रन बनाए हैं. वहीं 66 टी-20 मैच में इस बल्लेबाज़ ने 22.43 की औसत के साथ 987 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर घोषित हुई भारत की C टीम! रियान पराग और राहुल तेवतिया को मिला मौका, CSK का ये खिलाड़ी कप्तान

यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार

team india Sanju Samson rishabh pant IND VS SA