WTC Final: ऋषभ पंत की बहादुरी को दिग्गजों ने बताया ‘बेवकूफी’, इरफान-आकाश ने कह दी ये बड़ी बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ऋषभ पंत की तस्वीर साझा कर रोहित शर्मा ने 'रैपर' बादशाह से की तुलना, तो केदार जाधव ने ऐसे लिए मजे

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप (WTC) का फाइनल मैच खत्म हो चुका है और दुनिया को एक विनर भी मिल चुका है. लेकिन, ऋषभ पंत (rishabh pant) अपनी बल्लेबाजी को लेकर सवालों के घेरे में हैं. उन्होंने इस मुकाबले के बेहद नाजुक समय में जो करने का प्रयास किया उसने टीम को ऐसी मुश्किल में डाला जिसे आने वाले वक्त तक फैंस और दिग्गज नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने वही गलती यहां पर दोहराई है, जिससे वो सही तरीके से वाकिफ थे. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पंत की बेवकूफी टीम पर पड़ी भारी

rishabh pant

दरअसल दूसरी पारी में जब टीम इंडिया को एक जिम्मेदार बल्लेबाज की जरूरत थी उस वक्त क्रीज पर भारत के युवा विकेटकीपर टिके हुए थे. लेकिन छक्का लगाने के प्रयास में उन्होंने विकेट गंवा दी और टीम को मुश्किल में डाल दिया. इन्हीं वजहों से शायद वो फैंस के ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की भी नजरों में चढ़ गाए. दूसरी पारी में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 41 रन निकले थे. इसके बाद भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

क्रिकेट जगत में ये बात हमेशा से ही बड़ा उदाहरण रही है कि, बहादुरी और बेवकूफी के बीच सिर्फ कुछ शब्द का फर्क होता है. ऐसे में ऋषभ पंत (rishabh pant) ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच की दूसरी पारी के अंतिम दिन जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, इसमें पूर्व खिलाड़ियों को बेवकूफी के गुण ज्यादा दिखाई दिए. क्योंकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने हर बार आगे निकलकर बड़े शॉट्स जड़ने का प्रयास किया.

इरफान और आकाश ने विकेटकीपर के शॉट्स से जताई निराशा

publive-image

88 गेंद का सामना करते हुए वो छक्का जड़ने में तो नाकाम रहे, लेकिन, अपना कीमती विकेट उन्हें गंवाना पड़ा. जो न्यूजीलैंड के रास्ते का कांटा साबित हो सकती थी. इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने के दौरान ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) विकेटकीपर के इस शॉट्स से बेहद निराश नजर आए. उन्होंने बल्लेबाज की बहुत सी खूबियों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि,

'उनकी आक्रामकता और बेवकूफी में बारीक अंतर है. तेज गेंदबाज पर आगे जाकर छक्का लगाने का प्रयास, एग्रेशन नहीं, बेवकूफी है.'

इस दौरान कमेंटेटर के तौर पर इरफान के साथ मौजूद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी उनके इस बयान से पूरी तरह सहमत नजर आए. इस बारे में उन्होंने कहा कि,

‘हमने ऋषभ पंत (rishabh pant) को आईपीएल में कई बार छक्के लगाते देखा है. लेकिन, इस बार वो ज्यादा ही जोखिम ले रहे थे. हमने उन्हें आईपीएल में भी ऐसे छक्के लगाते नहीं देखा. पंत आईपीएल में भी तेज गेंदबाज को आगे निकलकर यूं छक्का लगाते नहीं देखे गए.’

विकेटकीपर की पारी बनी टीम के हार का कारण!

publive-image

दरअसल ऋषभ पंत (rishabh pant) जिस वक्त क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 69 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन था. उनकी पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि, मैच ड्रॉ हो सकता है. उस दौरान यदि पंत 8 से 10 ओवर तक भी अपना विकेट नहीं गंवाते तो शायद इस मुकाबले का रिजल्ट यूं नहीं होता.

उन्होंने  70वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आगे निकलकर छक्का लगाने प्रयास किया था. गेंद उनके बल्ले के बीच आए बिना टॉप-एज ले लेकर सीधा हेनरी निकोल्स की तरफ पहुंची. जहां से उन्होंने 18 से 19 कदम दौड़कर इसे प्वाइंट और थर्डमैन के बीच कैच कर लिया. यही टीम इंडिया के टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

आकाश चोपड़ा इरफान पठान ऋषभ पंत भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021