भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस साल की इंटरनेशल स्तर पर खेलते हुए अपने बल्ले से जमकर धमाल मचा चुके हैं. बीते 3 महीने के अंदर जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट फैंस और दिग्गजों के दिल में अपनी छाप छोड़ी है, उस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भी वो कई कारनामें करने के लिए होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालेंगे पंत
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, पंत पर विकेटकीपिंग के साथ ही फ्रेंचाइजी का भी पूरा दारोमदार होगा. इसके साथ ही पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का भी सिलसिला आगे बढ़ाना चाहेंगे.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल करियर की बात करें तो अभी तक उनके बीते सीजन को छोड़ दिया जाए तो, उन्होंने हर एडिशन में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए है. इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि, इस साल की लीग में अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर वो और क्या कुछ खास नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
आईपीएल में 2000 रन पूरे कर चुके हैं पंत
साल 2016 में पहली बार विकेटकीपर पंत ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरूआत दिल्ली कैपिटल्स टीम के जरिए की थी. अब तक उन्होंने दिल्ली की ओर से कुल 5 सीजन में बल्लेबाजी करते हुए 68 मुकाबले खेले हैं. 68 मैच में पंत के बल्ले से 2079 रनों की बरसात हुई है.
इंडियन प्रीमियर लीग में तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम तीसरे नंबर पर है. जबकि पहले नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (जिन्होंने 60 मैच में ये रिकॉर्ड बना लिया था) और दूसरे नंबर पर पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (जिन्होंने 63 में ये आंकड़ा पार किया था) का नाम है. पंत ने 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड 64 मैच में पूरा किया था.
151 के स्ट्राइक रेट से पंत ने की है आईपीएल के सभी सीजन में बल्लेबाजी
दिलचस्प बात तो यह है कि, आईपीएल में पंत का अब तक बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 151.97 का रहा है. इस लीग में 2000 से ज्यादा रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरा ऐसा नाम हैं, जिनका बेहतरीन स्ट्राइक रेट रहा है. पहले नंबर पर दिल्ली के ही पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 104 मैच में 155.44 के जबरदस्त स्ट्राइकर रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2728 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शानदार फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, पंत इस साल आईपीएल 2021 टूर्नामेंट में कई बड़ा कारनामा कर सकते हैं. जिसमें ढाई हजार रन पूरा करना भी शामिल है. पंत ने डेब्यू सीजन में ही 300 से कम रन बनाए थे. इसके अलावा बाकी के सभी 4 सीजन में उनके बल्ले से 300 से ज्यादा रन निकले हैं.
इस साल पंत बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
साल 2018 में पंत ने कुल 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें 52.61 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 684 रन बनाए थे. इस साल की शुरूआत से ही पंत लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं, और उनके प्रदर्शन देखते हुए कह सकते हैं कि, इस लीग में ही वो ढाई हजार रन पूरे करने की क्षमता रखते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 421 रन बनाने की आवश्यकता है.
आईपीएल के 5 सीजन में बल्लेबाजी करते हुए अब तक पंत के बल्ले से कुल 183 धुंआधार चौके निकले हैं. 200 चौके से पंत महज 17 चौके दूर हैं. क्रिकेट जगत के तूफानी बल्लेबाजी पंत 100 (कुल 103) छक्के भी पूरे कर चुके हैं. इसके साथ ही विकेटकीपर के रूप में 50 कैच पूरे करने से पंत केवल 7 कैच करने से दूर हैं. इस कारनामें को वो इस साल पूरा कर सकते हैं.