"हम पूरे सीजन यही गलती करते रहे", टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद Rishabh Pant को याद आईं पुरनी गलतियां

Published - 21 May 2022, 06:58 PM

Rishabh Pant Post Match MI vs DC IPL 2022

MI vs DC: आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सफर शनिवार की रात को मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद खत्म हो गया है। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, जहां दिल्ली सिर्फ 159 रन बना पाई और मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत अपने नाम की। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच के आईपीएल 2022 में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है।

Rishabh Pant ने टूर्नामेंट से बाहर होकर दिया बयान

Suresh Raina Comment On Rishabh Pant IPL 2022

दिल्ली कैपिटल्स पिछले 3 सालों से लगातार प्लेऑफ़ में जगह बना रही थी। आईपीएल 2022 में भी इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत हों के बाद दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए। इसका नतीजा ये रहा कि दिल्ली कैपिटल्स इस साल लगातार 2 मुकाबले जीतने के लिए मशक्कत करती रही।

इसके अलावा टीम में कोरोना विस्फोट और लगातार खिलाड़ियों के बीमार होने का सिलसिला भी जारी रहा। इसके बावजूद अंत में संयुक्त प्रयास से दिल्ली ने आखिर तक प्लेऑफ़ को लेकर अपनी उम्मीदों को मरने नहीं दिया। लेकिन अंत में मुंबई से मिली हार ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। मैच हारने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,

अधिकांश मैच में हम आगे बने हुए थे, लेकिन जब हम मैच में आगे थे तो हमने कई मौकों पर अपनी पकड़ से खिसकने दिया। हम पूरे सीजन में यही कर रहे थे, मुझे लगता है कि यह गलतियां मैच जीतने के लिए पर्याप्त नहीं है। हम बेहतर योजना बना सकते थे, गलतियों से सीखकर और अगले साल मजबूत होकर वापसी करेंगे। हमने 5-7 रन कम बनाए थे लेकिन हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन आज के मैच के अंत में ओस आ गई और हम अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके।

Tagged:

mi vs dc MI vs DC Match no 69 MI vs DC Latest Update MI vs DC Latest News MI vs DC 69 IPL 2022 Rishabh Pant Latest MI vs DC Latest