चोट के उभरते ही जूनियर खिलाड़ियों को गुरुमंत्र देने पहुंचे ऋषभ पंत, BCCI ने शेयर की तस्वीरें

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
चोट के उभरते ही जूनियर खिलाड़ियों को गुरुमंत्र देने पहुंचे ऋषभ पंत, BCCI ने शेयर की तस्वीरें

Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे के बाद अब उबर रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब कार्यक्रम शुरू किया है। बीसीसीआई की इस विश्व स्तरीय सुविधा में वह मैदान पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने पंत से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में ऋषभ पंत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में युवा अंडर-16 क्रिकेटरों से मिल रहे हैं।

बीसीसीआई ने शेयर की पंत की खास तस्वीरें

तस्वीरों को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- जो लड़के एनसीए बैंगलोर में अंडर-16 हाई परफॉर्मेंस कैंप का हिस्सा थे, उन्हें ऋषभ पंत के साथ क्रिकेट, जिंदगी, कड़ी मेहनत और बहुत कुछ पर बातचीत करने का मौका मिला। इन युवा लड़कों के साथ बातचीत करने के लिए समय निकालने के लिए ऋषभ पंत का धन्यवाद।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पंत के दाएं पैर में पट्टी बंधी हुई है। इस वजह से वह कुर्सी पर बैठकर युवा खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते समय पंत की कार का भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें पंत की जान बाल-बाल बच गई थी. इसके बाद उनके पैर की सर्जरी हुई और वह फिलहाल छड़ी के सहारे चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक छड़ी के सहारे चलते हैं। वह फिर उसे फेंक देते है और अपने पैरों पर चलने लगते है।

ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलने पर संशय

गौरतलब हो कि ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। हाल ही में वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे। वह टीम के कप्तान हैं, लेकिन चोट के कारण उनकी जगह डेविड वॉर्नर कप्तानी कर रहे हैं। इसके बाद वे बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे. इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल की बात करें तो पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड और एशिया कप में खेलने पर संशय है। वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होना है, जबकि एशिया कप सितंबर में होना है। पंत को चोट से उबरने में करीब 1 से 2 साल लग सकते हैं। बीसीसीआई ने उनकी वापसी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: नितीश राणा ने लाइव मैच में की जमकर बदतमीजी, अंपायर को दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो