WTC Final में भारत के बुरे हाल देख Rishabh Pant का छलका दर्द, कही दिल की बात, जमकर वायरल हुआ पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंदन में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। साल 2022 के आखिरी में भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो जाने के बाद से ही 25 वर्षीय खिलाड़ी ब्रेक पर है। दर्शकों को भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मैच में कमी काफी खल रही है। इस बीच बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर फैंस को बताया कि वह घर पर रहकर भी खिताबी मुकाबले की खबर रख रहे हैं।

Rishabh Pant ने शेयर की स्टोरी

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोई ना कोई फ़ोटो या वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट देते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने वीरवार यानी आठ जून को इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को जानकारी दी कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नजर बनाए रखे हुए हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी स्टोरी पर विराट कोहली के बल्लेबाजी करते हुए पिक्चर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने टीम की जीत के लिए दुआ भी मांगी। वहीं, उनकी ये स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने फिंगर क्रॉस और हार्ट के एमोजी का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ेंWTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

Rishabh Pant का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रहा है शानदार प्रदर्शन

Rishabh Pant

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। वह भले ही फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए लेकिन उनकी दमदार बल्लेबाजी की मदद से ही भारतीय क्रिकेट टीम लंदन का टिकट हासिल कर सकी है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में खेले गई दो बॉर्डर गावस्कर सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। डब्ल्यूटीसी 2021-23 साइकल के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 12 मैच खेले आऊर 43.40 की औसत से 868 रन बनाए। जिसके दो शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है। ऐसे में फाइनल मैच में उनकी कमी खलना लाज़मी है।

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI