ऋषभ पंत इंजरी अपडेट: स्कैनिंग के बाद सामने आई रिपोर्ट, जानिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं?
Published - 09 Jan 2021, 11:39 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिडनी टेस्ट मैच का तीसरा दिन बेहद निराशाजनक रहा। एक तरफ मैच हाथ से निकलता दिख रहा है, तो वहीं भारत के दो अहम खिलाड़ी ऋषभ पंत व रविंद्र जडेजा को चोट लग गई, दोनों ही बल्लेबाजों को स्कैनिंग के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां से अब विकेटकीपर ऋषभ पंत की रिपोर्ट आ चुकी है।
ऋषभ पंत कर सकते हैं दूसरी पारी में बल्लेबाजी
Breaking in what should come as some relief for India @RishabhPant17 s scans show no major damage. He is in pain but should be able to bat on day 5. He is being treated for the injury. Watch 5@5 @SportsTodayofc for more.
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) January 9, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत व रविंद्र जडेजा को चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें स्कैनिंग के लिए भेजा गया। अब विकेटकीपर ऋषभ पंत की रिपोर्ट सामने आ चुकी है।
खेल जगत के जाने माने पत्रकार बोरिया मजूमदार ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- "स्कैन में कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई है, हालांकि अभी ऋषभ पंत को दर्द है, लेकिन वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकते हैं।"
कैसे लगी थी पंत को चोट
सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब ऋषभ पंत पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल को खेलते हुए चूक गए और गेंद उनकी कोहनी पर लगी। गेंद लगते ही वह दर्द से कराहते नजर आए। टीम फिजियो ने पंत की जांच भी की और पंत पट्टी बांधकर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। हालांकि चोट लगने के बाद वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 67 गेंद पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बता दें, आईसीसी के नियमों में हुए बदलाव के चलते ऋषभ पंत की जगह टीम में मौजूद रिजर्व विकेटकीपर रिद्दिमान साहा ने दूसरी पारी के दौरान दस्ताने पहने। लेकिन यदि पंत ठीक नहीं होते, तो नियम के तहत साहा, पंत की जगह बल्लेबाजी नहीं कर सकते।
भारत के हाथ से फिसल रहा सिडनी टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा सिडनी टेस्ट मैच भारत के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है। तीसरे दिन को ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से अपने नाम किया। जहां, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 244 रनों पर ही रोक दिया। वहीं तीसरे दिन के खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए है। अब यदि टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी है, तो चौथे दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आउट करना होगा, क्योंकि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास 197 रनों की बढ़त बरकरार है।