T20 वर्ल्ड कप के बीच ऋषभ पंत भी हुए चोटिल? मोईन अली भी बातचीत करते आए नजर, वायरल तस्वीरों ने मचाई सनसनी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rishabh pant injured before T20 World Cup 2022

Rishabh Pant: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो गई है. ऐसे में 17 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 12 के शुरू होने से पहले एक वॉर्मअप मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने अंतिम ओवर में एक हाई वोल्टेज मैच में कंगारुओं को 6 रनों से हराया. जिसमें टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई.

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में खेलते हुए नज़र नहीं आए. उनकी जगह बल्लेबाज़ी करने आए दिनेश कार्तिक आए थे. जबकि गेंदबाज़ी के दौरान भी डीके के हाथों में ही दस्ताने थे. आखिर ऋषभ (Rishabh Pant) यह मुकाबला क्यों नहीं खेले? क्या वो भी इस मेगा आईसीसी इवेंट से पहले चोटिल हो गए हैं? आइये जानते हैं.

क्या Rishabh Pant  हुए विश्वकप से पहले चोटिल?

Rishabh Pant

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भी बार मैदान में नज़र नहीं आए. ना तो वो बल्लेबाज़ी करने उतरे और ना ही फील्डिंग के दौरान ग्राउंड में नज़र आए.

हालांकि पंत को डगआउट में बैठे हुए साफ देखा जा सकता था. लेकिन चिंता की बात यह है कि जब पंत स्टैंड्स में बैठे हुए थे तो, उनके दाहिने घुटने पर आइस पैक लगा हुआ था. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस महाकुंभ में उतरने से पहले पंत चोटिल हो गए हैं? अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम की परेशानी विश्वकप में और ज़्यादा बड़ जाएगी. वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भी पंत से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि टीम इंडिया को पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं. इसमें विश्व के सबसे काबिल गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र का नाम शामिल है जो T20 वर्ल्डकप से पहले ही बाहर हो चुके हैं. ऐसे में पंत का चोटिल होकर टीम से बाहर जाना, भारत के लिए सबसे बड़ा झटका होगा. हालांकि बीसीसीआई द्वारा पंत (Rishabh Pant) को लेकर अब तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वह चोटिल हैं भी या नहीं.

भारत ने पहले वॉर्म अप मैच में चटाई कंगारुओं को धूल

Team India

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया था. ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बोर्ड पर लगा दिए. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की वजह से टीम इंडिया इस लक्ष्य तक पहुंच पाई.

वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार शुरुआत की. लेकिन मिचेल मार्श के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला एक छोर से चलता रहा जबकि एक एंड पर कप्तान एरॉन फिंच बखूबी डटे रहे.

ऐसे में आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों की दरकार थी. जोकि टीम इंडिया के लिए सबसे अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी डाल रहे थे. शमी ने अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया. उन्होंने 20वें ओवर में महज़ 4 रन देकर 3 विकेट झटके और भारत को 6 रन से मुकाबला जितवा दिया.

team india indian cricket team rishabh pant ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 IND vs AUS Warm up Match