IND vs SA: दिल्ली की गलियों से निकलकर पंत ने संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, कप्तान बनने पर कही ये बात   

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA

दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली की तंग गलियों से निकलकर क्रिकेट जगत में एक अलग ही पहचान बनाई है. उन्हें तोबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.उन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा था. लेकिन, अब वह दिन दूर नहीं है. जब वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया (IND vs SA) के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. लेकिन केएल राहुल मैच के एक दिन पहले दुर्भाग्यपूर्ण चोटिल हो गए. जिसके चलते विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बना दिया गया है. वहीं पहले मैच की कप्तानी को लेकर पंत ने बड़ा बयान दिया है.

Rishabh Pant ने पहले मैच की कप्तानी पर कही ये बात

Rishabh Pant

हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश की नेशनल टीम के लिए खेले और उस टीम का नेतृत्व करें. लेकिन ऐसे खुशनसीब खिलाड़ी होते हैं. जिन्हें यह अवसर मिलता हैं. हालांकि विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 9 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से ठीक एक दिन पहले मिली कप्तानी के बाद पंत काफी खुश नजर आए और खुश होए भी क्याें ना. अरे भई टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने जा रहे है. जो हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती हैं. वही इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर कहा कि,

'अपने गृहनगर दिल्ली में इस अवसर को पाकर बहुत अच्छा लग रहा है, इससे बड़ा अवसर कुछ भी नहीं है और मैं इसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करूंगा. मैं इसे अभी तक पचा नहीं पाया, सबसे अच्छी परिस्थितियों में नहीं आया, लेकिन साथ ही मैं बहुत खुश हूं'

T20I में कप्तानी करने वाले 8वें कप्तान बनेंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant Team India Wicket Keeper Batsman Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं. साल  2016 में बांग्लादेश के खिलाफ अंडर -19 विश्वकप में सबसे अधिक (267) रन बनाए थे. वह भारत की तरफ से ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते है.

वहीं, अब केएल राहुल के चोटिल होने के बाद पंत 9 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मी संभलाने जा रहे है. जिसके बाद पंत का नाम भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ जाएगा. वहीं ऋषभ पंत भारतीय टीम के टी20 क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 8वें कप्तान होंगे.

rishabh pant Rishabh Pant Latest Statement Rishabh Pant Latest News IND vs SA 2022 T20I