भारतीय टीम के ताबरतोड़ बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में ज़बरदस्त पारी खेल कर टीम के लिए अच्छा फिनिश किया है. दरअसल इस समय भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ भारत में खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतने के बाद आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा T20I मुकाबला भी 8 रन से जीत लिया है, और साथ ही इस सीरीज़ पर भी 2-0 की बढ़त से कब्ज़ा कर लिया है. विंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली है.
Rishabh Pant ने खेली आतिशी पारी
आपको बता दें कि आज खेले गए भारत और वेस्ट इंडीज़ के सीरीज़ के दूसरे T20I मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते भारत की शुरुआत काफी खराब रही थी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन जल्दी ऑउट हो गए थे, उसके बाद रोहित शर्मा भी खराब शॉर्ट खेलकर पवेलियन पहुंच गए थे लेकिन वहीं दूसी छोर पर विराट कोहली ज़बरदस्त खेल रहे थे. लेकिन विराट को किसी का साथ नहीं मिल रहा था. ऐसे में फिर मैदान में एंट्री हुई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की. जिन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर विंडीज़ टीम के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की.
ऋषभ पंत ने 28 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेल, टीम के लिए अच्छा मैच फिनिश किया. हालांकि वेंकटेश अय्यर ने भी पंत के साथ मिलकर अंत में खूब रन बटोरे. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 186 रन जड़ दिए. विंडीज़ टीम को ये मैच जीतने के लिए 187 रनों की दरकार थी. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी मेहमान टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 8 रनों से सीरीज़ का दूसरा मुकाबला भी हार गई. विराट कोहली और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी भारत के लिए काफी महत्वपपूर्ण रही. ऐसे में मैच के बाद ऋषभ पंत को उनकी तूफानी पारी के लिए "मैन ऑफ़ द मैच" का अवॉर्ड भी मिला.
ऋषभ पंत बने "मैन ऑफ़ द मैच"
अपनी तूफानी पारी की बदौलत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच चल रही 3 मैचों की T20I श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में "मैन ऑफ़ द मैच" के खिताब से नवाज़ा गया है. पंत ने अपनी इस आक्रामक पारी में 185.71 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 7 चौकों के साथ एक ज़बरदस्त छक्का भी जड़ा है.
ऐसे में मैच के बाद कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋषभ पंत ने हर्षा भोगले से कहा कि,
"जब तक टीम चाहती है कि मैं कहीं भी बल्लेबाजी करूं, मैं ठीक हूं." भुवनेश्वर कुमार के कैच को लेकर उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि सर्कल के अंदर, हर कोई उस कैच (पॉवेल) की तलाश में था और हमें लगा कि यह भुवी का कैच है लेकिन ऐसा होता है और यह खेल का हिस्सा और पार्सल है."
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आगे कहा कि,
"मुझे स्थिति से खेलने में कोई आपत्ति नहीं है और न केवल अंत में खेलने से. जितना अधिक आप अभ्यास करते हैं, उतना ही बेहतर आपका गेम होता जाता है. वेंकटेश अय्यर के संबंध में उन्होंने कहा कि हम केवल एक ही चीज (वेंकटेश अय्यर के साथ साझेदारी के दौरान) के बारे में बात कर रहे थे कि हम हर गेंद के अनुसार खेलेंगे. हर मैच में अच्छा करना कभी आसान नहीं होता लेकिन मैं हमेशा से यही करना चाहता था. मैं हमेशा जो करता हूं उसका आनंद लेता हूं."
आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज़ के रोवमैन पॉवेल जिन्होंने आज वेस्ट इंडीज़ के लिए महज़ 36 गेंदों में 68 रन बनाए हैं, वे आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. ऐसे में पंत (Rishabh Pant) ने रोवमैन पॉवेल के बारे में कहा कि,
"रोवमैन पॉवेल बुलेट की तरह शॉर्ट मार रहे थे. अंदर ही अंदर मुझे इस बात की खुशी थी कि पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए आने वाले समय में खेल रहे होंगे."