"BCCI ने इसे अपना दामाद बना लिया है", न्यूज़ीलैंड के खिलाफ Rishabh Pant ओपनिंग में भी हुए फेल, फैंस ने मीम्स के जरिए लगा दी क्लास

Published - 20 Nov 2022, 07:48 AM

Rishabh Pant
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 20 नवम्बर को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बे ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. जिसके जवाब में भारत की तरफ से ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर आए.
ओपनिंग में उतरे पंत के पास इस मैच बड़ी पारी खेलना का पूरा मौका था. क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे, लेकिन पंत इस मैच में बल्लेबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद फैंस ने उनकी इस पारी पर सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाना शरू कर दिया.

न्यूजीलैंड दौरे पर भी Rishabh Pant का दिखा फ्लॉप शॉ

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. काफी लंबे समय से आवाज उठ रही थी कि पंत ओपन कराना चाहिए, वहीं अब हांर्दिक पांड्या की अगुवाई में पंत को दूसरे मुकाबले में ओपनिंग में भेजा गया. लेकिन उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ दिया.

पंत मे शुरूआत में काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. जैसे उन्होंने पॉवर प्ले खत्म होने के बाद अपनी बाजुएं खोली चाहिए लॉकी फ़र्ग्युसन छठे ओवर की पहली गेंद पर ही पंत को चलता कर दिया. क्योंकि पंत 13 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे थे. जिसके चलते उन पर दवाब बढता चला जा रहा था.

पंत ने फ़र्ग्युसन की पहली गेंद पर चार्ज लेते हुए गुड लेंथ को मिडऑफ के ऊपर से पुल करने की कोशिशी की, लेकिन ऑफ स्टंप से काफी बाहर थी. जिसके चलते बल्‍ले का ऊपरी किनारा लगा, जिसके बाद थर्ड मैन पर खड़े फ‍िल्‍डर टिम साउदी ने पीछे की ओर भागते हुए एक बेहतरीन कैच लपकर पंत को पवेलियन भेज दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने Rishabh Pant की लगाई क्लास

https://twitter.com/mr_sany_/status/1594227204610994176

https://twitter.com/rikendrarathore/status/1594226506091630593

https://twitter.com/Akky__bishnoi71/status/1594229374303481856

https://twitter.com/DaebakankitaF/status/1594225295477067776

Tagged:

rishabh pant IND vs NZ 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर