टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर की तलाश हुई खत्म, टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मौका दे सकते है रोहित-द्रविड़
Published - 01 Apr 2024, 06:44 AM

Table of Contents
T20 world cup 2024: 2 जून से विश्व कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी ने इस बार मेगा इवेंट की मेज़बानी का ज़िम्मा वेस्टइंडीज़ और यूएसएस को सौंपा है. भारतीय टीम भी रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के मध्य में ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा. हालांकि टीम के स्क्वाड का ऐलान होने से पहले भारतीय टीम का एक खिलाड़ी विश्व कप 2024 से पहले शानदार फॉर्म में आ चुका है. अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने लगभय अपनी जगह पक्की कर ली है.
T20 world cup 2024 से पहले फॉर्म में ये खिलाड़ी
- जय शाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि रोहित ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे. इसके अलावा उन्होंने फैंस को ये भी भरोसा दिलाया है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ में विश्व कप जीत कर झंडा गाड़ेगी.
- हालांकि विश्व कप से पहले रोहित शर्मा के लिए खुशी की खबर है. धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant)शानदार फॉर्म में आ चुके हैं. वे पिछले 15 महीनों से क्रिकेट के एक्शन से दूर थे.
- ऐसे में उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़ कर मेगा इवेंट के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.
ये भी पढ़ें: ‘डेढ़ साल से इंतज़ार…’ CSK का घमंड तोड़ने के बाद ऋषभ पंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, पृथ्वी शॉ को लेकर भी कही बड़ी बात
सीएसके के खिलाफ आतिशी पारी
- 21 मार्च को खेले गए सीएसके बनाम दिल्ली मुकाबले में पंत का बल्ला बढ़ चढ़ कर बोला. उन्होंने इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंद में 51 रनों की पारी खेली थी.
- इस पारी में उन्होंने 5 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए. खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी पारी में 15.37 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई.
- पंत की ये पारी भारतीय फैंस के लिए भी किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. पंत टी-20 विश्व कप में अपने बल्ले से भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
साल 2022 में हुआ था कार एक्सीडेंट
- पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था. वे दिल्ली से उतराखंड जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें पंत को गंभीर चोट लग गई थी.
- इस एक्सीडेंट के बाद से वे क्रिकेट के मैदान से 15 महीने गायब रहे. लगातार एक सालों तक उनका एनसीए में उपचार चला और उन्होंने आईपीएल 2024 में वापसी कर यादगार भी बना लिया है.
ये भी पढ़ें: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत