Rishabh Pant ने न्यूज़ीलैंड को दिन में दिखाए तारे, जड़ डाला 107 मीटर का SIX, फील्डर का मुंह रह गया खुला का खुला

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जिसे देखकर कीवी खिलाड़ियों का मुंह भी खुला का खुला रह गया।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Pant shocking isx

 

Rishabh Pant: बेंगलुरु के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। मोहमान टीम के हाथों पहली पारी में 356 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और इस लीड को कवर करने में कामयाब रही। टीम इंडिया (Team India) की तरफ से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। हालांकि वह अपना शतक पूरा करने से 1 रन से चूक गए लेकिन उनका एक शॉट काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।

 यह भी पढ़ेंः "जो भी उंगली उठा रहे हैं वो...", Rohit Sharma के सपोर्ट में उतरे वीवीएस लक्ष्मण, टॉस के फैसले को लेकर कर दी सबकी बोलती बंद

Rishabh Pant ने उड़ाए गेंदबाज के होश

Pant 107 meter six

ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 90 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कई गगनचुंबी छक्के लगाए। लेकिन टिम साउदी (Tim Southee) के खिलाफ उनका एक छक्का इस पारी की हाइलाइट बन गया। दरअसल 87वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया, जिसे देखकर कर कोई हैरान रह गया। उनके इस छक्के की लंबाई 107 मीटर की थी। पंत के इस छक्के को देखकर कीवी टीम के खिलाड़ियों का मुंह भी खुला रह गया।

शतक से चूके Rishabh Pant

Pant miss his 100

बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी की बात करें तो ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का सांतवा शतक पूरा करने से महज 1 रन दूर रह गए। उन्होंने 105 गेंदों में 99 रन बनाए। पंत की इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। ऐसा 7वीं बार हुआ जब पंत टेस्ट में नर्वस 90 का शिकार हुए। इस शतक को पूरा करने के साथ ही पंत के पास टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बनने का मौका था। 

 Rishabh Pant ने की AB de Villiers की बराबरी

pant equals ab record 1

पंत बेंगलुरु टेस्ट में 7वीं बार नंर्व नाइंटीज का शिकार हुए। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की बराबरी कर ली है। पंत 27 साल की उम्र में 7वीं बार 90 के स्कोर के अंदर आउट हुए, जबकि उनसे पहल डिविलियर्स 27 साल की उम्र में 6 बार टेस्ट क्रिकेट में नर्वस नाइंटी का शिकार हुए थे।

यह भी पढ़ेंः सरफराज के बाद Shreyas Iyer ने किया धमाका, रणजी 2024 में लाया तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

rishabh pant IND vs NZ