नेट प्रैक्टिस पर ऋषभ पंत ने उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े जमकर चौके-छक्के, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
rishabh-pant-hit-a-brilliant-shot-in-practice-ahead-of-ipl-2024-video-viral

Rishabh Pant: आईपीएल का 17वां सीजन इस महीने की 22 तारीख से शुरू होगा. क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासकर इस बार सबकी नजरें ऋषभ पंत पर होंगी. दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वो पिछले 14 महीने से क्रिकेट से दूर रहे हैं. लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और आईपीएल 2024 में जलवा बिखेरने के लिए तैयार भी हैं. इसका छोटा से मुजायरा उन्होंने नेट प्रैक्टिस के जरिए पेश भी कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे ऋषभ पंत को अभ्यास में जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. उनके प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant ने प्रैक्टिस में उड़ाया गर्दा

IPL 2024 से पहले Rishabh Pant ने की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला मैच, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन IPL 2024 से पहले Rishabh Pant ने की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला मैच, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान बेहद खूबसूरत शॉट खेलते नजर आ रहे हैं. उनका ये शॉट बिल्कुल हेलिकॉप्टर शॉट जैसा है. आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाजों को अक्सर ऐसे शॉट खेलते हुए देखा जाता है. लेकिन लंबे समय से पंत की गैरमौजूदगी के कारण क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. लेकिन अब जल्द ही फैंस को फिर से मैदान पर ऐसे शॉट्स देखने को मिलने वाले हैं. इसका अंदाजा पंत के हालिया वायरल वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है.

यहा देखें वीडियो 

शानदार लय में दिखे पंत

 Rishabh Pant, ipl 2024, Delhi capitals

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रैक्टिस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ हो गई है कि वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भले ही पिछले 14 महीने से उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन नेट प्रैक्टिस पर जिस तरह से वो बल्ले से जलवा बिखेर रहे हैं उसे देखकर ये कहना मुश्किल है कि वो इतने समय से चोट से जूझ रहे थे. दरअसल पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस भयानक एक्सीडेंट के बाद उन्हें लंबे समय तक कई बड़ी सीरीज और आईपीएल 2023 सीजन को मिस करना पड़ा था.

9वें स्थान पर रही थी दिल्ली कैपिटल्स

गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी थी. वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही. ऐसे में उम्मीद है कि पंत की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी के बाद फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि, पंत के आने से दिल्ली की टीम में सुधार होगा या नहीं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन यह तय है कि पंत के आने से टीम की बल्लेबाजी में थोड़ा सुधार जरूर होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल दिल्ली के पास मध्यक्रम में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं था जो गेम को खत्म कर सके.

ऋषभ पंत का आईपीएल प्रदर्शन रिकॉर्ड

अगर हम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 सीजन से की थी. तब से, उन्होंने 98 मैचों में 34.61 की औसत और 147.97 की मजबूत स्ट्राइक रेट से 2,838 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 15 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था. पंत ने क्रमशः 2021 और 2022 में डीसी का नेतृत्व किया था. उनकी कप्तानी में डीसी ने 30 में से 16 मैच जीते हैं और 13 में हार का सामना करना पड़ा है.

जानिए कब होगा दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच

आईपीएल 2024 शुक्रवार, 22 मार्च से शुरू होगा. पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अपना पहला मैच शनिवार, 23 मार्च को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स के इस मैच पर सबकी नजरे होंगी. खासकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर. ऐसा इसलिए क्योंकि वह लगभग पिछले 14 महीने से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. ऐसे में फैंस के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि वो कैसा खेलते हैं. साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि पंत किस तरह से विकेटकीपिंग करते हैं.

Rishabh Pant की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी

आपको बता दें कि बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल के शुरुआती मैचों में ही सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस को पूरी तरह से सही करारा देते हुए क्लीन चिट दे दी है. यानी अब वो दोनों भूमिका में नजर आ सकते हैं. अगर अगर वो आईपीएल 2024 में पूरी तरह से अपने आपको साबित करने में कामयाब रहते हैं तो बीसीसीआई चयनकर्ता उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने के बारे में सोच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने IPL 2024 से पहले इंग्लिश कप्तान को बुरी तरह किया ट्रोल, बयान सुन गिलक्रिस्ट भी नहीं रोक पाए हंसी, VIDEO वायरल

rishabh pant Delhi Capitals IPL 2024