6,6,6,6,6,6...IPL में ऋषभ पंत का तूफानी शो, गेंद के धागे खोलते हुए सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 128 रन
Published - 13 Mar 2025, 07:01 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद को कहीं भी मारकर रन बना सकते हैं। उनकी कई पारियों को देखकर उनके तूफानी अंदाज का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन जिस पारी ने सबका ध्यान खींचा वह थी आईपीएल 128 की तूफानी पारी, जिसमें चयनकर्ताओं समेत सभी का ध्यान पंत पर गया। ऐसे में आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Rishabh Pant ने ठोका तूफानी शतक
दरअसल, आईपीएल 2018 में SRH और DC के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में SRH ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। लेकिन दिल जीत लिया दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज छोटे कद के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने। उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले पंत ने इस मैच में गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी। उनकी यह पारी भारतीय टीम के भविष्य के स्टार खिलाड़ी का परिचय कराने वाली थी। क्योंकि इस पारी से उन्होंने दिखा दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। पंत ने यहां दिल्ली को मैच जरूर नहीं जिताया। लेकिन उन्होंने तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
महज 63 गेंदों पर 128 रन की पारी खेली
ऋषभ पंत(Rishabh Pant) चौथे नंबर पर आए और उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने नाबाद 128 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 203 की स्ट्राइक रेट से अपने बल्ले से 15 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। यानी उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर 102 रन बनाए। आंकड़े चीख-चीख कर बता रहे हैं कि पंत कितने आक्रामक बल्लेबाज हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए संकटमोचक पारी खेली, क्योंकि दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में पंत ने पारी को संभाला। उनकी बदौलत दिल्ली ने 187 रन बनाए। जवाब में SRH ने एक विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। नतीजतन, टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
ऐसा रहा ऋषभ पंत का IPL में सफर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना IPL डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने ये रन 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।