Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट के एक्शन के दूर हैं. उनका दिसंबर 2022 में एक्सिडेंट हो गया था और तब से वे टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. हालांकि भारत को कई मौके पर पंत की कमी साफ तौर पर खलती हुई नज़र आई. वे अनफिट होने की वजह से मेन इन ब्लू के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं. हालांकि पंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तूफानी शतक ठोका था, जिसके बाद फैंस आज भी उनकी पारी को भूला नहीं पाए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने छक्कों और चौके की मदद से इस मैच में केवल 19 गेंद पर ही शतक जड़ दिया था.
Rishabh Pant के तूफानी शतक ने उड़ाए अगरकर के होश!
हम साल 2018 में खेली गई पंत की पारी को याद कर रहे हैं, जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी शतक ठोका था. पंत ने अपनी पारी के दौरान हिमाचल के गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए केवल 38 गेंद पर ही 116 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 12 छक्के 8 चौके जड़े थे. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 305.26 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लबाज़ी की थी. खास बात ये रही की उन्होंने छक्के और चौके के लिहाज़ से केवल 19 गेंद में ही शतक जड़ दिया था.
ऐसा रहा था मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हिमाचल प्रदेश ने 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे. हिमाचल की ओर से निखिल गुप्ता ने 40 रन बनाए थे, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल किया था. पंत के अलावा गौतम गंभीर ने इस मैच में 33 गेंद में 30 रनों की पारी खेली थी.
ऐसा रहा है ऋषभ पंत का इंटरनेशल करियर
भारत के लिए अब तक पंत ने 33 टेस्ट मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 43.67 की औसत के साथ 2271 रनों को अपने नाम किया. इसके अलावा 30 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 34.60 की औसत के साथ 865 रन बनाए हैं. वहीं 66 टी-20 मैच में उनके नाम 987 रन हैं. टेस्ट में पंत ने 5 शतक, जबकि वनडे में एक शतक अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: “टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो”, भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के दोस्त ने देश से की गद्दारी, भारत छोड़ इस विदेशी टीम का बना हेड कोच, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरी