बिजली की रफ्तार से विकेटकीपिंग, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, फिर पुराने अंदाज में लौटे ऋषभ पंत, VIDEO वायरल

Published - 21 Feb 2024, 10:04 AM

बिजली की रफ्तार से विकेटकीपिंग, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, फिर पुराने अंदाज में लौटे Rishabh Pant, VIDEO वाय...

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम से दूर हुए एक साल से भी ज्यादा हो गया है। दिसंबर 2022 में उनकी कार का घातक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, अब वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। आईपीएल 2024 से पहले उन्हें बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया। प्रैक्टिस के दौरान वह शानदार लय में नजर आए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर बल्लेबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया। उनका यह वीडियो देखने के बाद क्रिकेट फैंस खुश से झूम उठे हैं।

Rishabh Pant ने वापसी के लिए बहाया पसीना

rishabh pant

भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) राष्ट्रीय टीम से दूर रहकर वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. उन्हें कई बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रयास करते हुए देखा गया है. वहीं, हाल ही में ऋषभ पंत ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर अपने प्रैक्टिस सेशन का विडियो शेयर किया है. इसमें वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करते नजर आ रहे हैं.

बैटिंग के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शॉट्स लगाए, जिन्हें देखकर फैंस खुश हो गए. क्योंकि ऋषभ पंत ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जैसे वह चोटिल होने से पहले किया करते थे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें पुरानी फॉर्म में देखना भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

वॉर्म-अप मैच का बने थे हिस्सा

Rishabh Pant

शेयर किए गए वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कवर ड्राइव से लेकर पुल शॉट खेलते दिखाई दिए। बता दें कि हाल ही में उन्होंने उन्होंने अलूर में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आयोजित अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने भी कहा था कि वह आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक है। लिहाजा, ऋषभ पंत वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। खबर है कि आईपीएल 2024 में वह सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे। उन पर ज्यादा दबाव न पड़े इसलिए उनसे विकेटकीपिंग नहीं कराई जाएगी। हालांकि, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team IPL 2024 ipl rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर