Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कहीं ज्यादा अच्छा है। उनका बल्ले की गूंज टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा सुनाई देती है। इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए एहम 39 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत के दरवाजे पर खड़ा कर दिया। 

यह भी पढ़िए- रविंद्र जडेजा की वजह से टीम इंडिया में एंट्री के लिए तरस रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, सेलेक्टर्स नहीं दे रहे भाव

टेस्ट में शानदार रहा है Rishabh Pant का प्रदर्शन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टेस्ट करियर की शुरूआत साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में हुई थी। अपेन टेस्ट करियर में अभी तक पंत 6 शतक जड़ चुके हैं जो कि किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से ज्यादा हैं। धोनी ने अपने पूरे करियर में 6 टेस्ट शतक जड़े थे। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के औसत की बात करें तो वो 44.79 का है। इसी के साथ उन्होंने भारत में हीं नहीं बल्कि सेना देशों में भी शानदार बल्लेबाजी की है। 

5वें नंबर पर सबसे अच्छा औसत

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का औसत सबसे शानदार रहा है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 12 पारियों में 79 के औसत से 869 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक भी हैं। इसी के साथ 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 24 पारियों में 37.2 की औसत से 819 रन बनाए हैं। तो वहीं 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हउए उन्होंने 21 पारियों में 36.4 की औशत से 727 रन बनाए हैं। 

टीम के लिए Rishabh Pant का फॉर्म जरूरी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिस तरह के बल्लेबाज हैं उनका गेम के ऊपर इंपेक्ट बहुत ज्यादा रहता है। आते ही गेंदबाजों पर हावी होने की कला उनके पास है। पंत इस तरह के बल्लेबाज हैं कि वो दुनिया के किसी भी गेंदबाज के ऊपर दवाब बना सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को देखते हुए उनका फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है। अगर उनका बल्ले की हूंज जारी रहेगी तो भारत को जीत हासिल करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

यह भी पढ़िए- अश्विन के रिटायर होते ही चमकेगी इस भारतीय खिलाड़ी की किस्मत, गेंद-बल्ले से गदर मचाने में है माहिर