चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच से पहले ऋषभ पंत के लिए आई खुशखबरी, टीम में कमबैक का मिला ईनाम
Published - 04 Mar 2025, 06:32 AM

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चैंपियंस ट्रॉपी में टीम इंडिया का हिस्सा है. लेकिन उन्हें अभी खेलने गए तीनों मुकाबले में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की मंशा पर सवाल भी उठे. वहीं भारतीय टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेगी. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में बड़े परिवर्तन होने की संभावनाए जताई जा रही है. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस को खुश कर देने वाली गुड न्यूज सामने आई है.
पंत का नाम बैक ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए हुआ नामित
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/uirekU72EgGGFbgtvt2H.jpg)
लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर अवार्ड स्पोर्ट्स की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड में से एक हैं. जिसके लिए टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम शामिल किया गया. सचिन के बाद ऋषभ पंत दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी है. जिनका नाम इस खास अवार्ड के लिए शामिल किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स की 25वीं वर्षगांठ 21 अप्रैल को मैड्रिड में मनाई जाएगी. इस दौरान विजेताओं के नाम का ऐलान किया जाएगा.
ऋषभ पंत ने मौत को दी टक्कर, 15 महीनों बाद की जोरदार वापसी
जब कोई खिलाड़ी किसी हादसे का शिकार हो जाता है तो वह मन ही मन हार जाता है. लेकिन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कहानी में इसका बिल्कुल उलटा देखने को मिला, जब पंत दिसंबर साल 2020 में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे उनकी कार की हालात देखने के बाद सब ने यही कहा था भारतीय खिलाड़ी को दूसरा जन्म मिला है.
उन्हें हादसे में चोटों काफी गंभीर आईं थी. घुटने का लिंगामेंट तक टूट गया था. खून से लहूलुहान थे. मगर, ऋषभ ने हार नहीं मानी. जबरदस्त कम बैक किया. हालांकि, मैदान से 15 महीन जरूर बाहर रहे. लेकिन, उन्होंने ऐसा जबरदस्त कमबैक किया कि दुनिया उनकी बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गई. इतनी ही नहीं पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 में विजेता टीम का हिस्सा भी रहे.
लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर अवार्ड: इन खिलाड़ियों का नाम किया गया शामिल
- रेबेका एंड्राडे (ब्राजील) जिम्नास्टिक - चोट से उबरते हुए, उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण, दो रजत और कांस्य पदक जीते
- सेलेब ड्रेसेल (यूएसए) तैराकी - मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर काबू पाकर पेरिस में दो रिले स्वर्ण और एक रजत जीता.
- लारा गुट-बेहरमी (स्विट्जरलैंड) अल्पाइन स्कीइंग - 2015/16 सीज़न के बाद पहली बार समग्र विश्व कप खिताब जीता.
- मार्क मार्केज (स्पेन) मोटर साइकिलिंग - गंभीर चोट से वापसी कर 2024 में तीन ग्रां प्री जीते.
- ऋषभ पंत (भारत) क्रिकेट - जानलेवा कार दुर्घटना के 629 दिन बाद, भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलने के लिए वापसी की.
- रियार्न टिटमस (ऑस्ट्रेलिया) तैराकी - ट्यूमर का पता चलने के एक साल से भी कम समय में अपने ओलंपिक 400 मीटर फ्रीस्टाइल खिताब का बचाव किया.
यह भीव पढ़े: युजवेंद्र चहल से तलाक होते ही इंस्टा पर धनश्री वर्मा ने किया VIDEO पोस्ट, बोलीं- ‘डोन्ट टच मी...’