Rishabh Pant: भारतीय टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आईपीएल में साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. सीज़न दर सीज़न इनकी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. अब वो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी बन चुके हैं. साथ ही उनकी (Rishabh Pant) टीम ने इस सीज़न जीत के साथ अपना आगाज़ किया है. वहीं अब ऋषभ गुजरात के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Rishabh Pant GT को हराने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा मुकाबला शनिवार 2 अप्रैल को आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से है. जिसको लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी ज़्यादा मेहनत कर रहे हैं. दरअसल, डीसी के कप्तान ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो जिम में काफी पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे हैं. इसी के साथ पंत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए केप्शन में लिखा,
"कड़ी मेहनत करें और मुस्कुराते रहे"
इसके अलावा अगर बात करें दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की, तो यह मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर रहने वाला है क्योंकि दोनों टीमें इस समय बहुत ही ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही हैं. जहां दिल्ली ने अपने पहले मैच में 4 विकेट से मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी है. वहीं गुजरात टाइटंस ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया है.
आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर होंगी पंत की नज़रें
जैसा की इस बात से सब वाकिफ हैं कि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल के इतिहास में एक भी बार खिताब नहीं जीता है. हालांकि दिल्ली का प्रदर्शन पिछले 3 सालों से आईपीएल में कमाल का है. दिल्ली पिछले 3 साल से लगातार आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना रही है इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली ने आईपीएल 2020 में अपना पहला आईपीएल फाइनल भी खेला था. लेकिन जीत नहीं पाई थी.
ऐसे में टीम के युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बार टीम को पहला खिताब जितवाने की जी तोड़ कोशिश करेंगे. इनके नेतृत्व में ही दिल्ली पिछले साल आईपीएल में टेबल टॉपर रही थी. ऐसे में इनकी कप्तानी पर किसी को संदेह नहीं है. वहीं कोच रिकी पोंटिंग भी इनको पूरा सपोर्ट करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में दिल्ली इस बार अपना पहला आईपीएल खिताब जीत सकती है.