पेरिस से लौटने वाले ओलंपिक एथलीट के लिए ऋषभ पंत ने किया चौंकाने वाला पोस्ट, बोले- उम्मीद है हारने के बाद कुछ तो...
Published - 13 Aug 2024, 05:08 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भले ही भारत के नाम अब तक एक भी स्वर्ण पदक नहीं आया है, लेकिन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच कुछ खिलाड़ियों से करोड़ों भारतीय काफी खुश हुए हैं। वहीं, अब टीम इंडिया के अनुभवी और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ओलंपिक एथलीट के लिए खास संदेश भेजा है। उन्होंने (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर साझा कर उन्हें बधाई दी।
Rishabh Pant ने भेजा ओलंपिक एथलीट के लिए खास संदेश
- पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों को भारतवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। चारों तरह उनकी तारीफ़ों के कसीदे पढ़ें जा रहे हैं।
- बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर क्रिकेट दिग्गज भी एथलीट की तारीफ करते दिखाई दिए। इस कड़ी में अब भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी जुड़ गया है।
- बीते दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 का हिस्सा बने भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास संदेश लिखा है।
Rishabh Pant ने शेयर किया ऐसा पोस्ट
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने "माँ तुझे सलाम" गाना लगाया। इसके कैप्शन में ऋषभ पंत ने लिखा कि,
- "एक खिलाड़ी होने के नाते मैं यह समझ सकता हूं कि हमारे एथलीटों ने देश का नाम ऊंचा करने के लिए कितनी मेहनत और बलिदान दिए होंगे. ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने हमें गर्व महसूस कराया है.
- मुझे यकीन है कि उन्होंने इस खेलों से बहुत कुछ सीखा होगा. सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!"
View this post on Instagram
इन भारतीय ने ओलंपिक 2024 में तोड़े रिकॉर्ड
- बता दें कि मनु भाकर ने शूटिंग में इतिहास रचा है. वह ऐसी पहली भारतीय शूटर बनीं जिन्होंने ओलंपिक में पदक हासिल किया। इसके अलावा वह ओलंपिक के एक एडीशन में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है।
- मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। स्वप्निल कुसाले 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय है।
- साथ ही वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले बने। अमन सहरावत पहलवानी में पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट बने। 21 साल और 24 दिन की उम्र में उन्होंने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
यह भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हराने वाले ऑस्ट्रेलिया ने की घिनौनी हरकत, भारतीयों के जख्मों पर फिर छिड़का नमक
यह भी पढ़ें: एक नंबर का अय्याश हैं ये भारतीय खिलाड़ी, दारू और लड़कीबाजी की चक्कर में पूरी तरह बर्बाद हो गया क्रिकेट करियर