Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक भयानक और जानलेवा कार हादसे का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना के बाद से पंत क्रिकेट से बाहर हैं. वे लगातार अपनी फॉर्म और फिटनेस को पाने के लिए ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनकी देखरेख कर रही मेडिकल टीम ने उनकी क्रिकेट के मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीद जताई है. लेकिन अब खुद पंत ने अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है.
Rishabh Pant ने खुद दिया अपनी फिटनेस पर अपडेट
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. डीसी की तरफ से जारी एक बयान में पंत ने कहा है कि, 'मैं अब बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूँ, रिकवरी अभी भी चल रही है, उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीने में मैं पूरी तरह फिट हो जाउंगा.' इस बयान के बाद पंत के फैंस और IPL की उनकी टीम दिल्ली में खुशी की लहर है.
Pant said "I am feeling much better, recovery in process - hopefully in a few months time I will be fully fit".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2023pic.twitter.com/ll8RzmRV2U
IPL 2024 खेल सकते हैं पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बयान के मुताबिक उनके पूरी तरह फिट होने में कुछ महीने लग सकते हैं. IPL 2024 में भी लगभग 3 महीने का समय है. इसलिए बयान पर गौर करें तो उम्मीद की जा सकती है कि आईपीएल के आगामी सीजन से ये विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर वापसी कर सकता है. दिल्ली कैंप से कुछ दिन पहले ये खबर भी आई थी कि पंत अगर पूरी तरह फिट नहीं होंगे लेकिन खेलने की इच्छा रखेंगे तो IPL 2024 में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
वॉर्नर को करेंगे रिप्लेस
Rishabh Pantअगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL 2024 की शुरुआत से पहले पूरी तरह फिट हो जाते हैं और मेडिकल टीम द्वारा खेलने के लिए उन्हें हरी झंडी मिल जाती है तो फिर उन्हें टीम की कप्तानी एक बार फिर से सौंपी जा सकती है. बता दें कि पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली ने अपना कप्तान बनाया है. IPL 2023 में उन्होंने ही कप्तानी की थी और अगर पंत फिट नहीं रहे तो वॉर्नर ही इस सीजन में भी टीम की कमान संभालेंगे.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग न्यूज: IPL 2024 नीलामी से चंद घंटे पहले ही BCCI ने किया बड़ा ऐलान, हैरत में दुनियाभर के खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया शिखर धवन को संन्यास दिलाने वाला खिलाड़ी, जल्द टीम इंडिया में जगह होगी पक्की