ऋषभ पंत ने रातों-रात दिल्ली कैपिटल्स को दिया झटका, श्रीलंका दौरे से ही छोड़ी फ्रेंचाइजी, अब इस लीग में करेंगे डेब्यू

author-image
Alsaba Zaya
New Update
After returning from Sri Lanka tour Rishabh Pant could play in the Delhi Premier League

Rishabh Pant: श्रीलंका दौरे पर ऋषभ पंत को वनडे और टी-20 सीरीज़ में शामिल किया गया था. 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के सभी मुकाबले में पंत को खेलने का मौका मिला. हालांकि पहले वनडे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला. अब पंत श्रीलंका दौरे के बाद नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. वो 17 अगस्त से शुरू हो रही इस लीग का हिस्सा बन सकते हैं.

Rishabh Pant इस लीग में आएंगे नज़र!

  • दरअसल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. इससे बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी.
  • श्रीलंका सीरीज़ के बाद भारत को घरेलू सरज़मी पर बांग्लादेश के खिलाफ 19 सिंतबर से टेस्ट और टी-20 सीरीज़ खेलनी है. इस दौरान एक महीने का लंबा अंतराल रहने वाला है. ऐसे में ऋषभ पंत 17 अगस्त से शुरू हो रही दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा ले सकते हैं.
  • दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला संस्करण खेला जा रहा है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा बनेंगी. माना जा रहा है कि पंत भी किसी एक टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में पंत ने लगभग 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
  • पूरे टूर्नामेंट में पंत ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और साथी ही अपनी वेकेटकीपिंग से खासा प्रभावित किया. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में पंत ने 49 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने 2 रन नाबाद बनाए थे.

तीसरे मैच में मौका मिलने की उम्मीद

  • टी-20 सीरीज़ के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की खेली जा रही वनडे सीरीज़ में भाग लिया.
  • हालांकि पहले मुकाबले में उन्हें अतिंम एकादश में शामिल होने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह पर केएल राहुल को मौका दिया गया.
  • हालांकि राहुल ने इस मैच में निराश किया और केवल 31 रन बनाए. ऐसे में पंत को दूसरे मैच में मौका मिलने की उम्मीद है. दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘अच्छा है इसको टी20 वर्ल्ड कप में नहीं लिया’ श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल की कच्छुआ छाप पारी ने बढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

rishabh pant IND vs SL SL vs IND DPL 2024 Delhi Premier League 2024