VIDEO: ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत कर रहे थे बच्चों वाली हरकत, अब इसका वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
Published - 04 Mar 2022, 10:00 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:09 AM

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले कुछ समय में अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है. पंत इस समय टीम के तीनों फॉर्मेट में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलकर यह उपलब्धी हासिल की है. इसके अलावा पंत हमेशा काफी चिल मूड में रहते हैं और टीम के सदस्यों के साथ मस्ती-मज़ाक करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में पंत (Rishabh Pant) ने भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भी टीम के एक सदस्य के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.
Rishabh Pant ने स्पोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की ली चुटकी
https://twitter.com/amazing_fandom/status/1499635920558968835
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. जिसका पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. ऐसे में मोहाली के खूबसूरत मैदान में भारतीय टीम की पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ड्रेसिंग रूम में स्पोर्ट स्टाफ के एक सदस्य से मज़े लेते हुए दिखाई दिए, जिसको कैमरा मैन ने अपने कैमरे में बखूबी कैद किया है, और अब इस पूरे इंसिडेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
वायरल हुई वीडियो में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे विराट कोहली साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं राहुल द्रविड़ के बराबर में स्पोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भी बैठा हुआ है, जिसको ऋषभ पंत (Rishabh Pant) परेशान करते हुए वीडियो में नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, पंत (Rishabh Pant) पीछे से आकर स्पोर्ट स्टाफ के सदय की आँखों में संतरे के छिलके का रस डालने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे स्पोर्ट स्टाफ का वो मेंबर आंखे बंद करके बचने की पूरी कोशिश कर रहा है. ऐसा करने के बाद पंत मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं. पंत की ये मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है, और अब इस पूरे इंसिडेंट की वीडियो काफी तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है.
कुछ ऐसा चल रहा है पहले टेस्ट मैच का हाल
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है, जोकि अब तक काफी सही साबित होता हुआ दिखाया दे रहा है. मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत की, और टीम को अच्छा स्टार्ट भी दिया. दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 52 रन जोड़े.
इसके बाद हनुमा विहारी और टीम के पूर्व कप्तान ने मिलकर भारतीय पारी को बखूबी संभाला और आने वाले बल्लेबाज़ों के लिए बड़ा स्कोर करने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार किया. इस समय भारतीय टीम का स्कोर 60 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन है. टीम इंडिया की ओर से क्रीज़ पर इस वक्त ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं जो बिल्कुल सेट लग रहे हैं. श्रेयस अय्यर इस समय 27 रन पर खेल रहे हैं जबकि पंत 24 रन पर. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करेगी.
Tagged:
Virat Kohli IND vs SL 1st Mohali Test 2022 rishabh pant IND vs SL test Series 2022 Rahul Dravid