ऋषभ पंत के साथी खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले की सगाई, 26 साल की उम्र में की नई पारी की शुरूआत
Published - 08 Jun 2025, 02:35 PM | Updated - 08 Jun 2025, 02:39 PM

Table of Contents
Rishabh Pant : टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मिनट की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जहां 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत के साथी खिलाड़ी ने सगाई कर ली है। खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की है, कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Rishabh Pant के साथी खिलाड़ी ने की सगाई

आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2025 में एलएसजी की कप्तानी की थी। इसी कड़ी में अब अपनी टीम के साथ-साथ खिलाड़ी और सिद्धार्थ ने सगाई कर ली है। उन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई की और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
तमिलनाडु और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर एम. सिद्धार्थ ने 7 जून को साध्विका नाम की लड़की से सगाई कर ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी रिंग सेरेमनी की तस्वीर अपलोड की है, जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा है, "एक नई पारी की शुरुआत हुई है"।
यहां देखें तस्वीर
View this post on Instagram
एम सिद्धार्थ ने की सगाई
मालूम हो कि उन्होंने इस सीजन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली एलएसजी के लिए 2 मैच खेले। उन्होंने दो मैच खेलते हुए सिर्फ दो विकेट लिए। उस दौरान उनकी इकॉनमी यही वजह रही कि उन्हें आगे ज्यादा मौके नहीं मिले। हालांकि पिछले सीजन में भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे, उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले और सिर्फ एक विकेट लिया। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद लखनऊ ने उन्हें 75 लाख में खरीदा।
ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
इसके अलावा अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की कप्तानी में खेलने वाले एम सिद्धार्थ के घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैच, 17 ऑनलाइन लिस्ट मैच जबकि 14 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 30, 26 और 30 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो बार चार विकेट लिए हैं, जबकि टी20 में तीन बार चार विकेट लिए हैं, जबकि टी20 में एक बार चार विकेट लिए हैं। बल्ले से उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर