ऋषभ पंत बने IPL 2025 के सबसे बड़े स्कैम, देखिए हर पारी का ब्योरा, सिर्फ 1 पारी में बनाई फिफ्टी
Published - 19 May 2025, 10:26 PM | Updated - 19 May 2025, 10:28 PM

Table of Contents
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है। बतौर बल्लेबाज और कप्तान वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन ने सभी को निराश किया है। अपनी इस बल्लेबाजी की वजह से ऋषभ पंत (RIshabh Pant) एलएसजी के लिए सबसे बड़ा स्कैम साबित हुए हैं।
IPL 2025 का सबसे बड़ा स्कैम है Rishabh Pant

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। 3 जून को सीजन का फाइनल खेला जाएगा। लेकिन अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने बल्ले का जलवा नहीं बिखेर पाए हैं। अपने पिछले 12 मुकाबलों की 11 पारियों में वह महज एक ही अर्धशतक जड़ पाए हैं।
इसके अलावा दो मैच उन्होंने बिना खाता खोले अपना विकेट गंवाया। अपने इस प्रदर्शन की वजह से वह 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदी गई उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल हुए। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में भी ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा।
अपनी कीमत को जस्टीफाई करने में नाकाम रहे Rishabh Pant
बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ऋषभ पंत को आलोचनाओं और कई सवालों को सामना करना पड़ रहा है। अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी फ़ॉर्म पर सवाल खड़े कर चुके हैं। 27 वर्षीय बल्लेबाज का पिछले सीजन प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। एक साल के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए वह 13 मुकाबलों में 40.54 की औसत से 445 रन बना पाए थे।
इस दौरान ऋषभ पंत तीन अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे। उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर ही एलएसजी के मालिक सनिव गोयनका ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए 27 करोड़ रुपए लूटा दिए। हालांकि, अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से वह उनके लिए घाटा का सौदा साबित हुए।
संजीव गोयनका के लिए Rishabh Pant हुए घाटे का सौदा साबित
गौरतलब यह है कि ऋषभ पंत के बल्ले से 11 पारियों 135 रन निकले, जिसमें उनका औसत 12.27 और स्ट्राइक रेट 100 का रहा। उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एलएसजी उन्हें अगले साल भी शायद ही बरकरार रखेगी। बता दें कि इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। आठ सालों तक उन्होंने इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था। लखनऊ के अलावा वह दिल्ली की भी कप्तानी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: अपने झन्नाटेदार शॉट से मिचेल मार्श ने टाटा कर्व पर लगाया डेन्ट
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ट्रोल हुए ऋषभ पंत
Tagged:
rishabh pant IPL 2025 LSG vs SRH