Shikhar Dhawan ने भी दोहराई Rohit-Hardik वाली गलती, Rishabh Pant के लिए सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

Published - 25 Nov 2022, 07:28 AM

Rishabh Pant - Team India

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहले मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला गया. कप्तान शिखर धवन ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को ड्रॉप कर पंत को प्लेइंग एलेवन में शामिल किया. लेकिन बार- बार मौका दिया जाने बाद भी पंत कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि लगातार बल्ले से फ्लॉप चल रहे इस खिलाड़ी को कब तक टीम में मौका दिया जाता रहेगा?

ऋषभ पंत लगातार कर रहे हैं निराशाजनक प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI भविष्य में नए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए लगातार द्विपक्षीय सीरीज में युवा प्लेयर्स को मौका दे रही है. वहीं इस लिस्ट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 विश्व कप में शामिल किया गया था. लेकिन वह उस टूर्नामेंट में भी अपने बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर पुरी तरह से फ्लॉप नजर आई है.

ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले 23 गेंदों में 15 रन बना कर आउट हो गए. जबकि उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता था, क्योंकि वो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में कारनाम करने के लिए जा सकते हैं. एक तरह से कह सकते हैं कि पंत ने कहीं ना कहीं पहले वनडे में प्लेइंग एलेवन में शामिल किए जाने पर कप्तान धवन को निराश किया है.

बार-बार मौका दिया जाने पर कर रहे हैं निराश

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई. क्योंकि उनके सिलेक्शन को लेकर बीसीसीआई को भी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है. फैंस खराब प्रदर्शन के लिए पंत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें पंत को 2 मैचों में खेलना का मौका मिला. इन दोनों मुकाबलों में फ्लॉप चल रहे पंत ने वह 17 रन ही बना पाए थे. पिछली आठ पारियों को गौर करें तो पंत के बल्ले से सिर्फ 86 रन निकले हैं और इस दौरान उनका एवरेज 11 से भी कम का रहा है.

Rishabh Pant ने पिछली 8 पारियां ने नहीं छुआ 30 आंकड़ा

  1. भारत बनाम न्यूजीलैंड- 15 रन
  2. भारत बनाम न्यूजीलैंड- 11 रन
  3. भारत बनाम न्यूजीलैंड- 6 रन
  4. भारत बनाम इंग्लैंड- 6 रन
  5. भारत बनाम जिम्बाब्वे- 3 रन
  6. भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 9 रन
  7. भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 9 रन
  8. भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 27 रन

और पढ़े: फ्लॉप ऋषभ पंत की वजह से बर्बाद हो रहा इन 3 बल्लेबाजों का करियर, टैलेंट में सचिन-ब्रैडमैन जैसे

Tagged:

team india bcci rishabh pant NZ vs IND 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर