आईपीएल 2022 के 15वें मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ ही टीम के लिए एक और बुरी कबर सामने आई है. गुरुवार को ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला गया था. इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने पहले अपनी कसी गेंदबाजी से विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी में दमखम दिखाते हुए मैच में शानदार तीसरी जीत दर्ज की. अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्या नुकसान झेलना पड़ा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
हार के बाद Rishabh Pant को लगा एक और झटका
दरअसल इस सीजन में मिली लगातार दूसरी हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस मैच में स्लो ओवर-रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तय समय में कम ओवर फेंके हैं और यही कारण है कि इसका पूरा खामियाजा कप्तान के सिर फूटा है. इस खबर की पुष्टि खुद इंडियन प्रीमियर लीग ने की है. आईपीएल के हवाले से आए बयान की माने तो,
'दिल्ली कैपिटल्स पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. यह आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला अपराध है इसलिए पंत को 12 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर भरने होंगे.'
लखनऊ के खिलाफ बेहद खराब रहा टीम का प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स को पहले हार का बड़ा झटका लगा. इस खबर से टीम उबर भी नहीं थी कि अब जुर्माने ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नींद उड़ा दी है. अब उन्हें जुर्माने के तौर पर 12 लाख रूपये का भुगतान करना होगा. बात करें मैच की तो डीसी ने शुरूआत काफी शानदार की थी. पृथ्वी शॉ के क्रीज पर रहते हुए लगा था कि टीम लखनऊ के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी.
हालांकि शॉ के आउट होते ही टीम के रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था. हालांकि दिल्ली के पास अंत तक काफी विकेट बचे हुए थे. लेकिन, इसके बावजूद बल्लेबाजों ने काफी धीमे खेला और इसका नतीजा ये था कि हाथ से निकल रही जीत की बाजी लखनऊ सुपर जायन्ट्स मार ले गई.