ऋषभ पंत ने चेन्नई टेस्ट में फिफ्टी ठोक तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, अब टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल

Published - 21 Sep 2024, 06:34 AM

Rishabh Pant ने चेन्नई टेस्ट में फिफ्टी ठोक तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, अब टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्क...

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम एक मजबूत स्तिथि में बनी हुई है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार अर्धशतक लगाया है। उनके साथ शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में अर्धशतक लगा टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचा दिया है।

आपको बता दें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी से उभरकर एक लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। भारतीय टीम की आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए पंत की टीम में दमदार वापसी अहम साबित हो सकती है। लेकिन उनके टीम में शामिल होने के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़िए- शुभमन गिल की अद्भुत कामयाबी, रोहित-विराट भी कहीं नहीं आसपास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Rishabh Pant ने जड़ा अर्धशतक

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर बांग्लादेश के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया है। पहली पारी में भी उन्होंने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए 39 रनों की अहम पारी खेली थी। तो वहीं दूसरी पारी में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। तीसरे दिन लंच तक पंत 82 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। बांग्लादेश के ऊपर भारत की लीट 432 रनों की हो चुकी है।

Rishabh Pant ने खाई ध्रुव जुरेल की जगह

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिस समय इंजर्ड हुए थे तब वो भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके थे। लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में भारतीय टीम ने कई विकेटकीपरों को टीम में मौका दिया। उसी में से एक नाम युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल का भी है। ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में मौका दिया गया था और उसमें उन्होंने सानदार प्रदर्शन किया था।

बल्लेबाज के साथ साथ विकेट के पीछे भी उनका काम शानदार रहा था। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है।

632 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी

दिसंबर साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने इंजरी से पहले आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद कार एक्सीडेंट का शिकार होने की वजह से उन्हें एक लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूरी बनानी पड़ी थी। इस एक्सीडेंट में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

किसी ने कभी नहीं सोचा था कि इतने दर्दनाक हादसे के बाद पंत (Rishabh Pant) कभी क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाएंगे। लेकिन साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई उनकी पारी को उन्होंने एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ ही दोबारा शुरू किया और 632 दिनों के बाद टेस्ट टीम में दमदार वापसी की है।

यह भी पढ़िए- आर अश्विन को हुई रवींद्र जडेजा से जलन, खुद सनसनीखेज बयान देकर फैंस को भी किया हैरान

Tagged:

IND vs BAN 1st Test rishabh pant Dhruv Jurel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.