6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 4 4 4 के साथ ऋषभ पन्त ने मैदान पर मचाई खलबली मात्र 32 गेंदों में शतक लगाकर मचाई खलबली

32 गेंदों में शतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पन्त ने अपने विस्फोटक शतक के साथ अनगिनत रिकार्ड्स भी बना डाले. आप सभी को बता दे, कि विश्व टी20 क्रिकेट में पन्त द्वारा लगाया यह शतक दूसरा सबसे तेज शतक रहा. 

author-image
AKHIL GUPTA
New Update

बहुत ही जल्द विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी और सबसे रोमांचक टी- 20 लीग का आगाज होने वाला हैं. जी हां ! आपने एकदम सही समझा... हम आईपीएल की ही बात कर रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल} 2018 के शुरू होने से पहले देश के एक और बड़ी टी20 लीग खेली जा रही हैं. दरअसल मौजूदा समय में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं. जहाँ देश भर की तमाम बड़ी टीमें हिस्सा ले रही और सभी खिलाड़ी आईपीएल 11 के ऑक्शन से पहले अपना अपना ऑडीशन देते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली की बड़ी जीत 

publive-image

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में आज दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहाँ दिल्ली की टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम को पूरे 10 विकेट हराकर एक बड़ी और जानदार जीत दर्ज की.

आप सभी की जानकरी के लिए बता दे, कि दिल्ली की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम ने यह लक्ष्य मात्र 11.4 ओवर के खेल में ही पूरे 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

पंत ने मचाई खलबली

publive-image

दिल्ली की बड़ी जीत के सबसे बड़े हीरो युवा खिलाड़ी ऋषभ पन्त रहे. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबलें में पन्त के बल्ले एक तूफानी पारी देखने को मिली.

ऋषभ पन्त लक्ष्य का पीछा करते हुए एक तूफानी पारी खेली. पन्त में मात्र 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 116 रन बना डाले. अपनी पारी में ऋषभ ने मात्र आठ चौके और 12 आसमानी छक्के भी लगाये. खास बात यह रही, कि 305.26 के बेहद ही आक्रामक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पन्त ने अपना शतक मात्र 32 गेंदों में ही पूरा कर लिया.

ऋषभ पन्त के अलावा गौतम गंभीर ने भी 33 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की नाबाद पारी खेली और दिल्ली की टीम को एक बड़ी जीत दिलाई.

बना डाले रिकॉर्ड 

publive-image

32 गेंदों में शतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पन्त ने अपने विस्फोटक शतक के साथ अनगिनत रिकार्ड्स भी बना डाले. आप सभी को बता दे, कि विश्व टी20 क्रिकेट में पन्त द्वारा लगाया यह शतक दूसरा सबसे तेज शतक रहा.

आइये डालते हैं, एक नजर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम पर :-

खिलाड़ी  गेंद  बनाम  साल 
क्रिस गेल  30 पुणे  2013
ऋषभ पन्त  32 हिमाचल प्रदेश 2017
एंड्रू सायमंड्स  34 मिडलसेक्स  2004
एलपी डर वेस्टउजेंन  35 केन्या  2011
डेविड मिलर  35 बांग्लादेश  2016
रोहित शर्मा  35 श्रीलंका  2016
rishabh pant