IND vs SL: Rishabh Pant ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, लगाया सबसे तेज अर्धशतक

Published - 13 Mar 2022, 01:05 PM

Rishabh Pant, team india

Rishabh Pant ने भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी बैंगलोर टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ 28 गेंदों में फिफ्टी जड़कर भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का 40 साल पुराना रिकॉर्ड दिया है। कपिल देव ने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी जमाई थी।

Rishabh Pant ने दिग्गजों को पछाड़ा

virat kohli, Rishabh Pant dismissal vs Sri Lanka in Mohali

बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार पारी का गवाह बना है। इस टेस्ट मैच में बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ऋषभ पंत को पिच और गेंदबाज से कोई फर्क नहीं पड़ता, इसका नमूना उन्होंने इस मैच में डे दिया है। ऋषभ पंत उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट मैच में 28 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक बना कर कपिल देव का 30 गेंदों में फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इसके अलावा ऋषभ पंत ने शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) और आक्रमक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, शार्दूल ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। तो सहवाग ने भी साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

Rishabh Pant इस खास क्लब में हुए शामिल

Rishabh Pant, virat kohli

भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेटर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहें हैं। दोनों देशों के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रण आश्विन टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, अब नए कीर्तिमान अपने नाम करने की इस लिस्ट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी शामिल हो चुका है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के साथ ही विश्व क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम है, उन्होंने 21 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था। ऋषभ के अलावा 4 और बल्लेबाजों ने 28 गेंदों में ही फिफ्टी लगाई है।

टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी

21 - मिस्बाह-उल-हक vs ऑस्ट्रेलिया (2014)
23 - डीए वार्नर vs पाकिस्तान सिडनी (2017)
24 - जेएच कैलिस vs टाउन (2005)
25 - एस शिलिंगफोर्ड vs न्यूजीलैंड (2014)
26 - शाहिद अफरीदी vs भारत (2005)
26 मोहम्मद अशरफुल vs भारत (2007)
26 - डीडब्ल्यू स्टेन vs वेस्ट इंडीज (2014)
27 - यूसुफ यूहाना vs दक्षिण अफ्रीका (2003)
28 - ईएवी विलियम्स vs इंग्लैंड (1948)
28 - आईटी बॉथम vs भारत (1981)
28 - सीएच गेल वेस्ट vs न्यूजीलैंड (2014)
28 - सी डी ग्रैंडहोम vs श्रीलंका (2018)
28 - ऋषभ पंत vs श्रीलंका (2022)
29 - बी यार्डली vs वेस्ट इंडीज (1978)
29 - टीजी साउथी vs इंग्लैंड (2008)
30 - कपिल देव vs पाकिस्तान (1982)

Tagged:

rishabh pant