IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी हरकत की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने आईपीएल के 34वें मुकाबले में मैच के आखिरी ओवर में एक नए विवाद को जन्म दे दिया. जिसके बाद फैंस दो गुटों में बंटे हुए नजर आए. एक तरफ कुछ लोग उनके इस रवैये पर सवाल उठा रहे हैं तो, वहीं कुछ फैंस उनका पूरा समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
Rishabh Pant को फैंस ने किया सपोर्ट
Crowd during #DCvsRR goes nuts.
— Ashish Pareek (@pareektweets) April 22, 2022
Chants "Cheater, Cheater" after Umpires' gaffe in the last over.
Why don't these guys use technology even when it's available??#RishabhPant #DelhiCapitals #RRvsDC pic.twitter.com/R5aEuR9Twm
यह नजारा मैदान पर उस वक्त देखने को मिला जब दिल्ली की टीम को एक ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. रोवमन पॉवेल ने शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के लगाकर जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. उन्होंने जिस तीसरी गेंद पर छक्का लगाया था वह गेंद फुल टॉस गेंद थी. जिसे देखने के बाद पंत को लगा कि वह बॉल कमर से उपर थी और अंपयार को नो बॉल देना चाहिए था. मगर अंपायर ने ऐसा नहीं किया.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) डगआउट में बैठे गुस्से में नजर आए. और अपने बल्लेबाज को वापस बुलाने की मांग करने लगे. यह ड्रामा काफी देर तक देखने को मिला. इस दौरान मैच को भी रोक दिया. वॉट्सन और प्रवीण आमरे पंत के पास गए. जिसके बाद यह मामला शांत हुआ. इस मैच के दौरान एक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने चीटर-चीटर के नारे लगाने शुरू कर दिये. वहीं फैंस ने अंपायर की खराब अंपायरिंग की खूब आलोचनाएं की.
राजस्थान ने दिल्ली को दी शिकस्त
IPL 2022 का 34वां दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 223 रनों का विशाल स्कोर रखा. राजस्थान की तरफ से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने 65 गेंदों में 116 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम ने इस मुकाबले को 15 रन से गंवा दिया. दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने 44 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी में खेलने में सफल नहीं हो पाया.