भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा. फैंस, पंत के प्रदर्शन से इतने खुश नजर आए कि उन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर ऋषभ पंत पर गाना ही बना डाला.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस ढ़ोल नगाड़ों की ताल पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
इंग्लैंड में Rishabh Pant पर बना गाना
WE'VE GOT RISHABHHHHHH PAAAAAAANT 😍@RishabhPant17 #ENGvIND #BharatArmypic.twitter.com/ZiXaPW9f4M
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 17, 2022
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पहला शतक लगाकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे ‘द भारत आर्मी’ ने शेयर किया है. वीडियो को फैस काफी पसंद कर रहे हैं.
मैनचेस्टर के मैदान पर पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाकर फैंस को एक बार फिर खुश होने का मौका दे दिया. भला ऐसे में फैंस जश्न मनाने से कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी पंत के पर एक गाना बनाया. जिसमें फैंस को यह गाना गाते हुए सुना जा सकता है कि ‘हमें मिल गया है ऋषभ पंत, हमें मिल गया है ऋषभ भाई.’ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में इस गाने की धुन पर लोग नाचते भी नजर आए.
पांड्या और पंत का दिखा 'हार्दिक' अवतार
इग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के दांत खट्टे कर दिए. इन दोनों खिलाड़ियों की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा पाई.
ऋषभ पंत ने 113 गेंदों पर 125* रनों की अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं दूसरी छोर से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 71 रन बनाए. इन दोनों की जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 133 रन जोड़े. यही वजह रही कि कुछ फैंस मैनचेस्टर के स्टेडियम में नाचते दिख रहे हैं. वे जोर-जोर से गाना गा रहे हैं और ढ़ोल-नगाड़े की थाप पर डांस कर रहे हैं. फैंस जानते हैं कि इस पारी की अहमियत क्या है.