'शुक्र है वो नहीं आई...' ऋपभ पंत की फैन ने भरे स्टेडियम में की उर्वशी रौतेला की बेइज्जती, तो भड़की एक्ट्रेस ने करारा ऐसा जवाब
Published - 06 Apr 2023, 07:27 AM
दिल्ली कैपिटल्स इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 का आगाज़ कर चुकी है. पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया था. वहीं मंगलवार को खले गए दूसरे मुकाबले में भी गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को हरा दिया. गौरतलब है कि इस मैच को देखने के लिए ऋषभ पंत भी मैदान पर पहुंचे हुए थे. चोट लगने के बाद पंत मैदान पर पहली बार नज़र आएं. इस मैच में दिल्ली की हार से ज्यादा चर्चा एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई जहां ऋषभ पंत की एक फैंन ने बॉलिवुड अभिनेत्री उर्शवी रौतेला को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. जिसके बाद उर्वशी ने भी नाराज़गी जताई है.
बुरी तरह भड़क उठीं उर्वशी रौतेला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/imunybvcxz-758x460-1.webp)
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला का नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ कई बार जुड़ चुका है. मंगलवार को हुए इस मैच में ऋषभ पंत की एक फैन प्लेकार्ड लेकर आई थी और इस कार्ड में लिखा था कि, 'भगवान का शुक्र है की उर्वशी यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में नहीं आई है.' फिर क्या था यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर पर उर्वशी ने भी नाराज़गी जताई और अपने आधिकारिक इंस्टा पर इस पोस्ट के जवाब में लिखा, क्यों?
फैंस दे रहे हैं मज़ेदार जवाब
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/image-17.png)
उर्वशी की इंस्टा ग्राम पोस्ट पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे है. एक यूज़र ने उर्वशी को जवाब देते हुए लिखा कि "अगर आप स्टेडियम में आती तो ऋषभ भैया को नज़र लग जाती ना" वहीं दूसरे फैंस ने भी उर्वशी को मज़ेदार जवाब देते हुए लिखा कि "टेक इट ईज़ी, बहरहाल इंटरनेट की दुनिया में उर्वशी और पंत को लेकर चर्चाएं होती रहती है. इस मैच में दिल्ली को गुजरात के सामने घुटने टेकने पड़े ज़ाहिर है कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कमी खल रही है और दिल्ली का यह सीज़न की शुरुआत बेहद खराब हुई है.
मैच का लुत्फ लेते नज़र आए थें पंत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/00320df99ceca9fa14aa0181ea7ada88.webp)
इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देखने के बाद फैंस काफी खुश हुए. पंत दिल्ली कैपिटल्स के मालिक और बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ बैठकर मैच का लुत्फ लेते नज़र आएं. जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मौका नही है जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी चर्चा में आए हैं इससे पहले भी उर्वशी, ऋषभ पंत पर निशाना साध चुकी हैं. एक बार उर्वशी ने खुलासा करते हुए बताया था कि ऋषभ पंत उनका एक होटल की लॉबी में रात भर इंतोज़ार करते रहे थे. हलांकि ऋषभ ने इसे बकवास बताया था.
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: बारिश में धुलेगा आरसीबी-कोलकाता का मैच? जानिए पिच पर कौन सी टीम का रहेगा दबदबा
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।